ट्रंप के आदेश के बाद भी नहीं रुकी गाजा में तबाही, इजराइली हमले में दो बच्चों की मौत

ट्रंप के आदेश के बाद भी नहीं रुकी गाजा में तबाही, इजराइली हमले में दो बच्चों की मौत

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की धमकी के कुछ घंटे के बाद ही हमास गाजा में सीजफायर को तैयार हो गया है. हमास ने ऐलान किया है कि वो ट्रंप के प्लान में बताए गए फॉर्मूले के मुताबिक सभी जिंदा और मुर्दा बंधकों को रिहा करने को तैयार है. साथ ही गाजा का प्रशासन छोड़ने को भी तैयार है.

हमास के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल को तुरंत गाजा में हमला करना बंद करने को कहा है. वहीं इजराइल ने कहा कि वो ट्रंप के गाजा प्लान पर काम करने के लिए तैयार है. मगर ट्रंप की चेतावनी के बाद भी गाजा में इजराइली हमले बंद नहीं हुए है. अल जजीरा की एक खबर के मुताबिक ट्रंप के आदेश के बाद भी इजराइल ने एक टेंट पर हमला किया है.

टेंट में खेलते बच्चों पर मौत की बरसात

इजराइली सेना ने दक्षिणी गाजा के अल मवासी क्षेत्र में एक टेंट पर ड्रोन हमला किया. जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार ये जानकारी नासेर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के एक सूत्र ने दी है. बताया जा रहा है कि ये हमला उस समय हुआ जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल को गाजा पर बमबारी तुरंक रोकने का आदेश दिया था.

इस तरह इस हमले में मारे गए बच्चे गाजा में राष्ट्रपति ट्रंप के आदेश के बाद दर्ज पहली पुष्टि की गई हताहतों में शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जिस टेंट पर हमला हुआ, वहाँ विस्थापित परिवार शरण लिए हुए थे. इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने तत्काल युद्धविराम और नागरिकों की सुरक्षा की अपील की है.

इजराइल ने गाजा पर हमला रोकने को कहा था

ये हमला तब हुआ है जब इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के ऑफिस ने बयान जारी कर रहा है कि इजराइल ट्रंप के प्लान के पहले चरण को लागू करने के लिए तैयार है. इसके लिए वे ट्रंप और उनकी टीम के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि जंग खत्म हो.
इसके साथ ही इजराइल गाजा में हमला रोकने को भी तैयार हो गया था. सरकार ने सेना को गाजा पर कब्जे की कार्रवाई को रोकने का आदेश दिया था. इसमें कहा गया है कि सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही कार्रवाई की जाए.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5LmNi4g