ज्योति सिंह से विवाद पर पवन सिंह का बड़ा खुलासा, बताया तलाक और विधायिका बनने का इरादा

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे तलाक के विवाद पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया है कि उनका और ज्योति सिंह का तलाक का मामला अभी चल रहा है. पवन सिंह ने आरोप लगाया कि ज्योति सिंह विधायक बनने की इच्छा से यह सारा हंगामा कर रही हैं. एक बयान में पवन सिंह ने ज्योति सिंह के कथित अपनापन पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा कि यह अपनापन चुनाव से एक महीना पहले क्यों नहीं दिखा और अब क्यों दिख रहा है, जब उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और उपेंद्र कुशवाहा जैसे बड़े राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XUs2N4x