जयपुर की ट्रिप में कहां घूमें और क्या खाएं, वीडियो में जानें सबकुछ

जयपुर ऐसी जगह है, जिसे जितनी बार भी घूमो हर बार कुछ नया महसूस होता है. खासकर जब बात जल महल की हो तो इसकी खूबसूरती हर बार मन मोह लेती है. करीब 224 साल पुराना ये महल आज भी उतना ही शानदार लगता है. इसकी एक खास बात ये है कि यहां से झील और पहाड़ दोनों का मनमोहक नजारा एक साथ देखने को मिलता है. जल महल के आसपास की गलियों में आपको कई छोटी-बड़ी दुकानें मिलेंगी, जहां जयपुर की खासियत को दर्शाती कई अनोखी चीज़ें देखने और खरीदने को मिलती हैं. और अगर आप जयपुर आए हैं, तो शहर के सबसे पुराने हिस्से, आमेर जाना बिल्कुल न भूलें. आमेर की गलियों और किलों में कदम रखते ही ऐसा लगेगा जैसे समय पीछे चला गया हो, जैसे आप किसी राजा-महाराजा के दौर में पहुंच गए हों. यहां हर मोड़ पर इतिहास की एक नई कहानी छुपी है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1EZ4btP