चाइना जाकर कच्चा ऑक्टोपस खा गया इंडियन बंदा, VIDEO देख लोगों को आने लगी उल्टी
दुनिया में लोग क्या-क्या नहीं खाते. धरती से लेकर पानी में रहने वाले तरह-तरह के जीव-जंतुओं को भी लोग खा जाते हैं. भारत में तो नहीं, लेकिन कई देश ऐसे हैं, जहां के लोग सांप, मगरमच्छ और यहां तक कि ऑक्टोपस भी खा जाते हैं. इन देशों में थाईलैंड से लेकर साउथ कोरिया और चीन तक शामिल हैं. चीन में तो कई रेस्टोरेंट में कच्चे ही ऑक्टोपस मिलते हैं, जिसे वहां के लोग बड़े चाव से खाते हैं, पर क्या आपने कभी किसी भारतीय शख्स को ऑक्टोपस खाते देखा है? जी हां, ऐसे ही एक शख्स का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय शख्स चाइना गया हुआ है और वहां के एक रेस्टोरेंट में बैठा है. उसने अपने खाने के लिए कच्चा ऑक्टोपस मंगाया हुआ है, जो उसके सामने टेबल पर एक ट्रे में रखा हुआ है. उसके हाथ में चॉप्स्टिक है, जिससे वह ऑक्टोपस को उठाता है और एक चटनी जैसी किसी चीज में डुबाता है और खा जाता है. फिर वह बिल्कुल बेफिक्र होकर उसे चबाना शुरू कर देता है. उसके बाद वह कहता है कि ऑक्टोपस भले ही कच्चा है, लेकिन टेस्ट में अच्छा है, क्योंकि इसका चटनी अच्छा है. ये बेहद ही अजीब नजारा है, जिसे देखकर लोगों का मन खराब हो गया. इस बंदे का नाम गणेश मुले बताया जा रहा है.
50 लाख बार देखा गया वीडियो
इस चौंका देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ganesh_mule_yt नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 88 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने लिखा है, ‘भाई, ये देख कर ही उल्टी आ रही है’, तो एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘क्या इंडिया में समोसा-गोलगप्पे खत्म हो गए थे जो वहां जाकर ये सब खाना पड़ रहा है?’. वहीं, कुछ यूजर्स ने बंदे की हिम्मत की दाद देते हुए कहा कि इतना गट्स होना चाहिए इसे खाने के लिए.
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/i8j7nzx
Leave a Reply