गायक जुबीन गर्ग की मौत पर फूटा पार्थ का गुस्सा, मैनेजर और बैंड मेंबर पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- मरते दम तक नहीं करूंगा माफ
प्रसिद्ध गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग की मौत का विवाद गहराता जा रहा है. उनके करीबी सहयोगी और बैंडमेट पार्थ प्रतिम गोस्वामी ने जुबीन के दो सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और बैंड के अन्य सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने इस मामले में लापरवाही बरती है. पार्थ ने इन दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
बैंडमेट पार्थ प्रतिम गोस्वामी का कहना है कि इस पूरे मामले में सबसे बड़ी लापरवाही सिद्धार्थ और शेखर ने बरती है. दरअसल दोनों हर समय जुबीन के साथ साये की तरह रहते थे. उनका आरोप है कि इन दोनों को पता था कि जो व्यक्ति सोया नहीं था. रात भर पी है और पार्टी करता रहा है. सबकुछ पता होने के बाद भी उसे तैरने के लिए समुद्र में ले गए. जबकि दोनों को पता था कि जुबीन दौरे का मरीज है. आखिर दोनों ये कैसे कर सकते हैं.
सिद्धार्थ और शेखर को नहीं करूंगा माफ
पार्थ प्रतिम गोस्वामी ने कहा कि दोनों अपनी मस्ती के लिए जुबीन को सोने नहीं दिया. रात भर पार्टी की. अपनी मस्ती को पूरा करने के लिए दोनों जुबीन समुद्र में ले गए. सिद्धार्थ और शेखर ने ये अच्छा नहीं किया है. एक ऐसे शख्स को दोनों ने लोगों से दूर कर दिया जो सबको बहुत प्यारा था. उसका परिवार बिखर गया है. पार्थ ने कहा कि मैं मरते दम तक सिद्धार्थ और शेखर इस बेवकूफाना गलती के लिए माफ नहीं करूंगा.
#WATCH | Zubeen Garg’s bandmate Partha Pratim Goswami says, “The biggest negligence and carelessness was that of Siddharth (Garg’s manager Siddharth Sharma) and Shekhar (Garg’s bandmate Shekhar Jyoti Goswami). You people stay like the shadow of Zubeen and you brought someone who pic.twitter.com/RZDW64GXkG
— ANI (@ANI) October 5, 2025
मैनेजर समेत दो गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक दिवंगत गायक के बैंडमेट ने आरोप लगाया है कि गायक ज़ुबीन गर्ग को सिंगापुर में कथित तौर पर जहर दिया गया था और उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और उत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत ने अपनी साजिश छिपाने के लिए जानबूझकर एक विदेशी जगह चुनी थी. शर्मा और श्यामकानु महंत दोनों को पुलिस ने मशहूर गायक की मौत की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया है.
सिंगापुर में हुई थी जुबीन की मौत
जुबीन गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में निधन हो गया। सिंगर की मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में हुई. वह श्यामकानु महंत और उनकी कंपनी द्वारा आयोजित चौथे पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में भाग लेने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश गए थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lnbJ3CU
Leave a Reply