गाजा पर कंट्रोल नहीं छोड़ा तो होगा पूरा विनाश, ट्रंप ने हमास को दी आखिरी चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को आखिरी चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि अगर हमास गाजा की सत्ता और कंट्रोल नहीं छोड़ता है और उनकी शांति योजना स्वीकार नहीं करता, तो उसे पूर्ण विनाश का सामना करना पड़ेगा. ट्रंप ने ये चेतावनी डेडलाइन से करीब 12 घंटे पहले दी है. ट्रंप ने हमास को शांति प्रस्ताव स्वीकार करने के लिए रविवार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार, सोमवार सुबह 3:30 बजे) तक का समय दिया है.
ट्रंप ने कहा कि हमास को आखिरी मौका दिया जा रहा है कि वे शांति योजना स्वीकार करें, इजराइली के बंधकों को रिहा करे और लड़ाई बंद कर दें. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले ही इस युद्धविराम योजना के समर्थन में हैं. ट्रंप ने एक 20 पॉइंट वाली शांति योजना तैयार की है. इसमें लड़ाई तुरंत बंद करने के साथ-साथ गाजा की भविष्य की व्यवस्था का खाका है.
योजना की अहम बातें क्या हैं?
इस योजना के तहत एक अस्थायी प्रशासनिक बोर्ड बनाया जाएगा, जिसका नेतृत्व ट्रंप खुद करेंगे. इसमें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे. योजना के अनुसार, गाजा के लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर नहीं किया जाएगा. अगर इजराइल और हमास दोनों शर्तें मान लेते हैं, तो लड़ाई तुरंत रुक जाएगी.
दरअसल, हमास ने ट्रंप की शांति योजना के कुछ हिस्सों को स्वीकार किया है, जैसे युद्ध खत्म करना, इजराइल की सेना की वापसी और बंदियों को छोड़ना. लेकिन वे कुछ मुद्दों पर अभी भी बातचीत चाहते हैं. इनमें हथियार छोड़ने का मामला अहम है. इन मामलों पर मिस्र में हमास, इजराइल और अमेरिकी डेलिगेशन के बीच बातचीत जारी है.
गाजा युद्ध खत्म नहीं हुआ: मार्को रुबियो
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि गाजा में युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि हमास ने ट्रंप की शांति योजना और बंधकों की रिहाई के प्रस्ताव को स्वीकार किया है, लेकिन अभी कई बातें तय होनी बाकी हैं. इस पूरे मामले में कोई भी पूरी गारंटी नहीं दे सकता.
रुबियो ने बताया कि बंधकों को रिहा करना पहला कदम है, और उसके बाद गाजा के भविष्य की योजना पर बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि अभी कई चुनौतियां और अनिश्चितताएं बनी हुई हैं. ट्रंप की शांति योजना गाजा युद्ध को खत्म करने की कोशिश है, लेकिन स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है और आने वाले समय में क्या होगा, यह देखना होगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XuYOP3b
Leave a Reply