क्वैटा में पाक आर्मी ऑफिस के बाहर भीषण बम धमाका, 10 की मौत
पाकिस्तान के क्वैटा में आर्मी ऑफिस के बाहर मंगलवार को भयानक ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में 10 लोग मारे गए हैं. वहीं, 32 लोग घायल हुए हैं. यह ब्लास्ट क्वैटा के जरघून रोड पर हुआ. जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई. ब्लास्ट की एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें सड़क पर सामान्य रूप से गाड़ियां चल रही हैं. लोग सड़क क्रॉस कर रहे हैं. इसी बीच अचानक से भयानक विस्फोट हो जाता है.
अधिकारियों ने शहर भर के अस्पतालों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है. घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, विस्फोट इतना जोरदार था कि आस-पास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे टूट गए. पुलिस और बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) के जवान भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.
एक सुसाइड अटैक
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मोहम्मद काकर ने शहर भर में सभी अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया है. प्रशासन ने विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, क्वैटा विस्फोट एक आत्मघाती हमला ( Suicide Attack) था. जिसमें सुसाइड बॉम्बर की भी मौत हो गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद दूर से धुएं का एक बड़ा गुबार उठता हुआ देखा गया.
BREAKING: Authorities report that 8 people, including three Frontier Corps personnel, were killed in a blast on Zarghun Road, Quetta, Pakistan. The explosion occurred near the FC Balochistan security facility.
The attack is believed to be a suicide bombing involving a vehicle pic.twitter.com/zw3ShBU7kB
— World Source News 24/7 (@Worldsource24) September 30, 2025
धमाके का खौफनाक मंजर हुआ कैद
धमाके का खौफनाक मंजर CCTV में कैद हो गया. इसकी वीडियो भी सामने आई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे अचानक रोड पर ब्लास्ट हुआ और चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया. मामले की जांच जारी है. हालांकि, शुरुआती रिपोर्ट में हमले को एक आत्मघाती बम विस्फोट माना जा रहा है, जिसमें विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी का इस्तेमाल किया गया.
کوئٹہ دھماکا:
ابتدائی اطلاعات کے مطابق ایف سی ہیڈ کوارٹر کو حملے میں نشانہ بنایا گیا، مبینہ طور پر خودکش بمبار نے ہیڈکوارٹر کے مرکزی دروازے کو بارود سے بھری گاڑی کے ذریعے دھماکے میں نشانہ بنایا۔مزید تفصیلات آنا باقی pic.twitter.com/biujdpVsUL
— The Balochistan Post (@BalochistanPost) September 30, 2025
पहले भी हुए खतरनाक ब्लास्ट
इससे पहले भी सितंबर के महीने में ही क्वैटा में ब्लास्ट हुआ था. जानकारी के मुताबिक, 4 सितंबर को क्वैटा में एक राजनीतिक रैली के दौरान बम विस्फोट हुआ था. जिसमें 15 लोग मारे गए थे और 30 से ज्यादा घायल हुए थे.
वहीं, इससे पहले 2 सितंबर को भी पूर्व सीएम अख्तर मेंगल के काफिले पर हमला हुआ था. उनकी कार शाहवानी स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी थी, तभी यहां जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके में सीएम मेंगल पूरी तरह सुरक्षित थे, लेकिन उनकी पार्टी के कई लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2aSqQ4i
Leave a Reply