कुलगाम की NIA कोर्ट ने वांछित आतंकी के खिलाफ जारी किया नोटिस, आत्मसमर्पण करने के लिए दिया 30 दिन का समय
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस बीच कुलगाम जिले की एक एनआईए कोर्ट ने कई आतंकी गतिविधियों में शामिल एक वांछित आतंकवादी के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 84 के तहत नोटिस जारी किया है. यह नोटिस मुतलहामा निवासी गुलाम मोहिउद्दीन गनी के पुत्र जाकिर अहमद गनी के खिलाफ जारी किया गया है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया किमुतलहामा निवासी जाकिर अहमद गनी गैरकानूनी और आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहा है. वह गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13, 16, 18बी, 20 और 38 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में वांछित है.
आत्मसमर्पण के लिए 30 दिन का समय
विशेष न्यायाधीश (एनआईए अधिनियम के तहत नामित अदालत) कुलगाम की अदालत ने बीएनएसएस की धारा 84 के तहत नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने आरोपी को सक्षम प्राधिकारी के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए 30 दिनों का समय दिया है. ऐसा न करने पर, कानून के तहत आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी.
सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चिपकाया
कोर्ट के निर्देशों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने व्यापक प्रचार और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए गनी के आवासीय परिसर और गांव के अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस का आदेश चिपका दिया है. नोटिस से पहले कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था. वहीं कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए एक पुलिस टीम ने व्यापक प्रचार और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उसके आवासीय परिसर और गांव के अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चिपका दिया.
आतंकवाद को खत्म करना मकसद
यह कार्रवाई फरार आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में लाने और जिले में आतंकवाद के तंत्र को ध्वस्त करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के निरंतर प्रयासों में एक और कदम है. कुलगाम के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक साहिल सारंगल का कहना है कि आतंकवाद में शामिल लोगों के खिलाफ कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि हम अपने नागरिकों की शांति, स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई हर अपराधी को न्याय के कटघरे में लाने और जिले से आतंकवाद के खतरे को जड़ से उखाड़ फेंकने के हमारे संकल्प को दर्शाती है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/246IuNs
Leave a Reply