‘किसी ने सिर पर बोतल मारी फिर…’, स्कूल में छात्रा से किसने की ये खौफनाक शरारत? जान पर बन आई, होश आया तो सुनाई आपबीती
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में एक छात्रा रात भर स्कूल में बेहोश पड़ी रही. किसी को इसकी खबर तक न हुई. बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने थाने में तहरीर दी. फिर स्कूल के अंदर से छात्रा लहूलुहान हालत में मिली. उसकी चोटी भी कटी हुई थी. होश आते ही छात्रा ने आपबीती सुनाई.
घटना बम्हनी बंजर के शासकीय कन्या विद्यालय की है. 8 अक्टूबर को स्कूल से छुट्टी के बाद छात्रा के सिर पर पीछे से किसी ने हमला किया. छात्रा घर नहीं लौटी तो उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. परिजन खुद भी उसकी तलाश कर रहे थे. जब वो छात्रा को ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे, तो वह क्लास रूम में बेहोश मिली जिसके सिर पर भी चोट थी.
मामले की सूचना मिलते ही स्टाफ ने एम्बुलेंस बुलाकर छात्रा को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने बताया कि छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन सिर की चोट गहरी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के सभी कमरों की तलाशी ली और सीसीटीवी फुटेज देखे. प्रारंभिक जांच में फुटेज में एक संदिग्ध छाया दिखाई देने की बात सामने आई है.
इधर, छात्रा के पिता का कहना है कि देर रात तक बेटी की तलाश की. रात में ही थाने पहुंचर पुलिस को भी सूचना दी थी. वहीं, होश आने के बाद पीडि़त छात्रा ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद अपनी क्लास रूम बैग लेने जा रही थी, तभी किसी ने पीछे से बोतल मार दी. उसके बाद मुझे कुछ याद नहीं है.
स्कूल से मांगा गया जवाब
सहायक आयुक्त वंदना गुप्ता ने विद्यालय के प्रभारी सुशील हरदाहा और भृत्य रोहोड़ी जोगी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. छात्रा को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
तीन घंटे तक चक्का जाम
उधर, घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार दोपहर मुख्य मार्ग पर स्कूल के सामने चक्काजाम कर दिया. यह जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चला. परिजनों ने स्कूल के मुख्य गेट पर ताला भी जड़ दिया, जिसके बाद में प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया. इस दौरान एसडीएम सोनल सिडाम, नैनपुर एसडीओपी मनीष राज सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। परिवार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग की है.
सहेलियों पर गहराया शक
इस पूरे मामले पर एएसपी शिवकुमार वर्मा का कहना है कि छात्रा के बयान दर्ज किए गए हैं. छुट्टी के समय छात्रा को पीछे से किसी ने बोतल मारी थी. कुछ सहेलियों पर संदेह है जिनसे पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद और भी तथ्य सामने आएंगे. दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0tdDnuw
Leave a Reply