किशनगंज में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम पर हमला किया गया। यह घटना 9 दिसंबर को वार्ड संख्या 31 और 32 के खगड़ा मेला गेट इलाके में हुई, जब टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। इस दौरान धक्का-मुक्की, मारपीट और दुर्व्यवहार हुआ, जिसमें नगर परिषद के कई कर्मी और वाहन चालक घायल हो गए। हमले में जेसीबी मशीन को भी नुकसान पहुंचा। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार के बयान पर बुधवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में सात नामजद आरोपियों, 15-20 महिलाओं और लगभग 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। 9 से 11 दिसंबर तक शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान प्रवीण कुमार ने बताया कि नगर परिषद 9 से 11 दिसंबर तक शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का अभियान चला रहा है। 9 दिसंबर को वार्ड 31 और 32 में कार्रवाई के दौरान खगड़ा मेला गेट पर भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया। उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों और मौके पर मौजूद पुलिस बल के साथ मारपीट की। घायलों में अमीन कमलेश कुमार, जेसीबी चालक कृपा कुमार और ट्रैक्टर चालक नदीम शामिल हैं, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीड़ ने पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया, जिससे जेसीबी मशीन क्षतिग्रस्त हो गई और चालक को वहां से हटना पड़ा। कार्रवाई बिना पूर्व सूचना के अचानक की गई – स्थानीय लोग स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्रवाई बिना पूर्व सूचना के अचानक की गई, जिससे उनमें नाराजगी थी। हालांकि, प्रशासन का दावा है कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके थे। नामजद आरोपियों की पहचान कर ली गई यह घटना बिहार में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का हिस्सा है, जहां कई जिलों से विरोध और टकराव की खबरें आ रही हैं। कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि अभियान जारी रहेगा, लेकिन अब पुलिस बल की भारी तैनाती के साथ कार्रवाई की जाएगी। नामजद आरोपियों की पहचान कर ली गई है और छापेमारी शुरू हो गई है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। नगर परिषद ने अपील की है कि लोग सहयोग करें ताकि शहर जाम और अव्यवस्था से मुक्त हो सके।
https://ift.tt/5Kit4Dx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply