किराने की दुकान में नौकरी की, खुद की जान लेनी चाही, अब ठोके 749 रन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Tazmin Brits Story: कहते हैं खिलाड़ी का हुनर बोलता है, ठीक वैसे ही जैसे महिला वनडे वर्ल्ड कप में टैज्मिन ब्रिट्स का बोल रहा है. टैज्मिन ब्रिट्स ने बल्ले से अपने दबदबे की कहानी लिखी है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को खेले महिला वर्ल्ड कप 2025 के मैच में शतक जड़ा और उसी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. दरअसल, वो महिला क्रिकेट में पहली ऐसी बल्लेबाज बनीं, जिसने एक साल में ही 5 वनडे शतक लगाए हैं. टैज्मिन ब्रिट्स ने ये कारनामा इस साल अब तक खेले महज 11 वनडे में किया है.
एक साल में 5 शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड
टैज्मिन ब्रिट्स ने साल 2025 में खेले 11 वनडे में 5 शतक के साथ 749 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 83.22 का रहा है. वहीं उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 171 रन का रहा है. टैज्मिन ब्रिट्स अगर इसी तरह से खेलती रहीं तो इस साल वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने का कमाल भी कर सकती हैं.
क्रिकेटर से पहले थीं जैवलिन थ्रोअर
हालांकि, जिस टैज्मिन ब्रिट्स को आप क्रिकेट के मैदान में जबरदस्त अंदाज में शतक लगाते और रन बनाते देख रहे हैं, उनकी बैकग्राउंड स्टोरी भी काफी दिलचस्प हैं. ब्रिट्स शुरू से ही क्रिकेटर नहीं थी. बल्ला घुमाने से पहले वो एक सफल जैवलिन थ्रोअर भी रह चुकी है. उन्होंने इस खेल में सााल 2007 वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका को गोल्ड मेडल दिलाया है. 2010 वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता है.
टैज्मिन ब्रिट्स का प्लान साल 2012 में लंदन में हुए ओलंपिक में हिस्सा लेने का था. ये उनका पहला ओलंपिक होता. मगर उसकी तैयारियों में जुट चुकी टैज्मिन ब्रिट्स को उस ओलंपिक से 8 महीने पहले ही एक सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. उस दुर्घटना के चलते उन्हें काफी दिन तक अस्पताल में बिताने पड़े थे.
किराने की दुकान पर नौकरी से लेकर खुदकुशी की कोशिश तक
उन मुश्किल हालातों में टैज्मिन ब्रिट्स को हर दिन जूझना पड़ रहा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि जो चीज आपके साथ होती है, वो अगर जिंदगी में ना हो तो, फिर आपके लिए कुछ नहीं बचता. ब्रिट्स यहां अपने खेल और उससे हासिल उन चीजों को लेकर बात कर रही थीं, जो अब उनकी जिंदगी से जा चुकी थीं.
ब्रिट्स के प्रायोजक खत्म हो गए, और साथ ही लड़ने की उसकी इच्छा भी. ऐसे में उसने एक लोकल किराना दुकान में नौकरी कर ली. अपनी जिंदगी से त्रस्त होकर उन्होंने एक नहीं कई बार अपनी जान लेने की कोशिश की. इस बारे में खुद ही बताते हुए ब्रिट्स ने कहा कि भाग्यशाली रही कि कुछ हुआ नहीं.
2018 में हुई क्रिकेट में एंट्री और छा गईं
साल 2018 में पूरी तरह से जैवलिन से क्रिकेट का रुख करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब टैज्मिन ब्रिट्स साउथ अफ्रीका की एक धुरंधर क्रिकेटर का नाम है, जिसने एक साल में 5 वनडे शतक का तो रिकॉर्ड बनाया ही है. साथ ही पिछली 5 वनडे पारियों में से 4 शतक भी लगाए हैं.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mPADvWQ
Leave a Reply