करवा चौथ 2025: चूड़ियां, सिंदूर और मेहंदी…कुल्लू में खरीदारी की रौनक
भारत में करवा चौथ का पावन पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. ये व्रत कार्तिक महीने की चतुर्थी के दिन रखा जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, सफलता और वैवाहिक जीवन की मंगल कामना से निर्जला व्रत करती हैं, जिसमें वे पूरे दिन भूखी-प्यासी रहती हैं. व्रत के दौरान महिलाएं पूजा-अर्चना करती हैं और चंद्रोदय की प्रतीक्षा करती हैं. चांद के दर्शन के बाद महिलाएं अपने पति की पूजा करती हैं. इसके बाद पति के हाथों जल पीकर वे अपना व्रत खोलती हैं. देशभर के बाजारों में करवा चौथ की रौनक साफ देखी जा सकती है, जहां महिलाएं व्रत की सामग्रियों की खरीदारी करती हैं. इसी कड़ी में, कुल्लू में करवा चौथ के त्योहार के अवसर पर विवाहित महिलाओं ने चूड़ियां, सिंदूर और अन्य सुहाग की सामग्रियां खरीदीं. उन्होंने अपने हाथों पर मेहंदी भी लगवाई, जिसमें पति के नाम का मेहंदी विशेष रूप से शामिल था.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rgKiYyU
Leave a Reply