उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के आगे झुके ट्रंप, बिना शर्त मुलाकात पर हुए राजी
डोनाल्ड ट्रंप न सिर्फ अमेरिका के राष्ट्रपति हैं, बल्कि वे खुद को हमेशा से एक डीलमेकर के तौर पर भी पेश करते रहे हैं. उनकी छवि ऐसी रही है कि बिना किसी फायदे या शर्त के वे किसी से बातचीत नहीं करते. लेकिन इस बार स्थिति अलग है. खबर है कि ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से बिना किसी शर्त मुलाकात के लिए तैयार हो गए हैं.
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योन्हाप ने व्हाइट हाउस के हवाले से यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि किम जोंग उन से संभावित बैठक के लिए इस बार कोई पूर्व शर्त नहीं रखी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप और किम की यह मुलाकात 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच दक्षिण कोरिया में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) सम्मेलन के इतर संभव है,
पहली बार “बिना शर्त” की पेशकश
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रंप उत्तर कोरिया से सीधी बातचीत के लिए बिना किसी पूर्व शर्त तैयार हैं. यह पहला मौका है जब ट्रंप प्रशासन की ओर से सार्वजनिक रूप से कहा गया है कि किम के साथ बातचीत के लिए कोई शर्तें नहीं लगाई जाएंगी. इससे पहले तक अमेरिका हमेशा से उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर सख्त शर्तों के साथ ही वार्ता की बात करता रहा है. लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं.
पहले भी हो चुकी हैं मुलाकातें
ट्रंप ने अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान किम जोंग उन से तीन बार मुलाकात की थी. उनका दावा है कि इन बैठकों ने कोरियाई प्रायद्वीप को स्थिर करने में मदद की. ट्रंप का कहना है कि संवाद और सीधी बातचीत ही तनाव घटाने का सबसे बेहतर तरीका है. वहीं, किम जोंग उन ने भी हाल ही में संसद के एक सत्र में कहा कि उन्हें ट्रंप से मुलाकात की अच्छी यादें हैं.
कूटनीतिक मायने क्या है
विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप का यह कदम चुनावी रणनीति भी हो सकता है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति वार्ता की पहल उन्हें मजबूत नेता के रूप में पेश कर सकती है. वहीं, किम जोंग उन के लिए यह एक मौका है कि वे अमेरिका के साथ अपने रिश्ते सुधार सकें और आर्थिक प्रतिबंधों में राहत पा सकें. दोनों नेताओं के बीच होने वाली मुलाकात की खबर भी ऐसे समय में आई है जब संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र के दौरान उत्तर कोरिया के नेता ने कहा था कि वो अपना परमाणु कार्यक्रम कभी नहीं छोड़ेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r26pKFH
Leave a Reply