इधर पहली पत्नी मोना ने खरीदी थीं बोनी-श्रीदेवी की शादी की अंगूठियां, उधर अर्जुन ने लिखा था फिल्ममेकर को इमोशनल लेटर

इधर पहली पत्नी मोना ने खरीदी थीं बोनी-श्रीदेवी की शादी की अंगूठियां, उधर अर्जुन ने लिखा था फिल्ममेकर को इमोशनल लेटर

बॉलीवुड गलियारों में कई सारी लव स्टोरीज बहुत फेमस हैं, इन्हीं में से एक कहानी श्रीदेवी और बोनी कपूर की भी है. हालांकि, बोनी कपूर ने श्रीदेवी से साल 1996 में शादी रचाई थी, जो कि फिल्ममेकर की दूसरी शादी थी. पहली शादी उन्होंने मोना कपूर से की थी, जिनके साथ उनके दो बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर हैं. हालांकि, श्रीदेवी के साथ रिश्ता होने की वजह से बोनी कपूर को अपने दोनों परिवारों के बीच बैलेंस बनाने में काफी मुश्किलें भी हुई थी.

बोनी कपूर इंडियन सिनेमा के जाने माने फिल्ममेकर हैं, वहीं श्रीदेवी ने भी फिल्मी दुनिया की टॉप एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी. लेकिन, साल 2018 में एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. हाल ही में बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी दोनों शादियों को लेकर बात की. फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना से कभी भी श्रीदेवी के साथ रिश्ते में रहने की बात नहीं छिपाई थी, साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि मोना ने दोनों के रिश्ते को कबूल भी कर लिया था.

अर्जुन ने लिखा था लेटर

बोनी कपूर ने मोना के बारे में बताया कि उन्होंने कभी भी दोनों परिवारों में किसी भी तरह की निगेटिविटी फैलाने की कोई कोशिश नहीं की. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि श्रीदेवी से शादी के वक्त दोनों की अंगूठियां मोना ने ही खरीदी थीं. हालांकि, इन सभी के बीच अंशुला और अर्जुन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उस दौरान जो कुछ भी हो रहा था उससे दोनों को काफी डिस्कम्फर्ट हुई थी. उस वक्त को याद करते हुए बोनी कपूर ने बताया कि अर्जुन कपूर ने उन्हें एक इमोशनल लेटर लिखा था.

दोनों के बीच चुनना था

बोनी कपूर ने कहा कि अभी भी उनके पास आज भी अर्जुन का लेटर है, जिसमें लिखा था, ‘तुम घर क्यों नहीं आते? हालांकि, बोनी ने कहा कि मुझे ये पढ़कर बहुत बुरा लगता था, मैं क्या कर सकता था, मैं बंटा हुआ था. आगे उन्होंने बताया कि वो श्रीदेवी को अकेले नहीं छोड़ सकते थे, क्योंकि उनके माता-पिता की डेथ हुई थी. वहीं दूसरी तरफ उनके बच्चे थे, लेकिन वो अपनी मां और दादा-दादी के साथ रह रहे थे. बोनी ने कहा, दोनों के बीच मुझे चुनाव करना था.

अब चारों बच्चे हैं साथ

हालांकि, उन्होंने अर्जुन और अंशुला की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि बच्चों को बुरा लगता था, क्योंकि वो अपनी मां को तकलीफ में नहीं देख सकते थे. लेकिन जिस वक्त श्रीदेवी की डेथ हुई, उसके बाद अर्जुन और अंशुला ने जान्हवी कपूर और खुशी कपूर से कॉन्टैक्ट किया और अब वो चारों साथ हैं, बोनी ने कहा कि वो अब खुशकिस्मत हैं. मोना कपूर की बात की जाए, तो उन्होंने साल 2012 में दुनिया को छोड़ दिया था. बोनी कपूर ने कहा कि वो मोना की बहुत इज्जत करते हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/KbFi5W7