इटली में फिलिस्तीन मुद्दे पर भड़की हिंसा, PM मिलोनी का कड़ा रुख
यूरोप में स्थिति गंभीर बनी हुई है. इटली में फिलिस्तीनी मुद्दे पर सड़कें सुलग रही हैं. 22 सितंबर 2025 को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मिलोनी के एक फैसले के बाद हंगामा खड़ा हो गया. उन्होंने फिलिस्तीनी को एक अलग राज्य के रूप में मान्यता देने से इनकार कर दिया था. मिलान, जेनोआ और लिवोर्नो सहित कई शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए.
Source: आज तक
Leave a Reply