आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर टला बड़ा हादसा, RPF ने बचाई महिला की जान
दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर एक बड़ा हादसा टल गया. यहां अमृत भारत एक्सप्रेस (आनंद विहारदरभंगा) प्लेटफॉर्म नंबर 2 से रवाना हो रही थी. इसी दौरान एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी. लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच फंसकर पटरी पर गिर गई. ये घटना वहां मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों ने तुरंत देखी. RPF कर्मियों ने बिना देरी किए दौड़कर महिला को बचाने का प्रयास किया. उन्होंने महिला को दीवार से चिपके रहने का इशारा किया, जिसके बाद ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी. ट्रेन रुकने पर RPF जवानों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. RPF की मुस्तैदी और यात्रियों के सहयोग से महिला की जान बच गई, जिससे एक गंभीर दुर्घटना को टाला जा सका.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TUghmdx
Leave a Reply