अहमदाबाद में बोइंग का जो प्लेन हुआ था क्रैश, अचानक घट गई उसकी बिक्री, नई रिपोर्ट में खुलासा
यूरोप की बड़ी एयरोस्पेस कंपनी एयरबेस ने इतिहास रच दिया है. उसके A320 परिवार के विमान अब दुनिया में सबसे ज्यादा डिलीवर किए जाने वाले जेटलाइनर बन गए हैं. और इस तरह बोइंग 737 का लंबे समय से कायम रिकॉर्ड टूट गया. वहीं बोइंग 737 जो अहमदाबाद क्रैश के बाद चर्चा में आया था.
यूरोपीयन एयरबेस कंपनी ने ये मुकाब तब हासिल किया जब एयरबस ने सऊदी एयरलाइन फ्लाइनस (Flynas) को नया A320neo सौंपा. इससे A320 सीरीज़ की कुल डिलीवरी 12,260 हो गई, जो 1988 में सेवा में आने के बाद अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. यह जानकारी ब्रिटिश एविएशन एनालिटिक्स फर्म सिरियम (Cirium) के अनुसार है.
A320 बनाम बोइंग 737 -दशकों की जंग
पिछले 40 सालों से एयरबस और बोइंग के बीच मुकाबला चलता रहा. लंबे समय तक बोइंग 737 सबसे ज्यादा बिकने वाला विमान रहा, लेकिन अब एयरबस ने बाजी मार ली है. A320 और 737 दोनों ही नैरो-बॉडी विमान हैं, जिन्हें मुख्य रूप से लो-कॉस्ट एयरलाइंस इस्तेमाल करती हैं. एशिया और मिडिल क्लास यात्रियों की बढ़ती संख्या ने इन विमानों की मांग को और बढ़ा दिया. अब तक दोनों कंपनियों ने मिलकर 25,000 से ज्यादा विमान बनाए हैं. एयरबस पहले से ही सालाना डिलीवरी में आगे था, और अब कुल डिलीवरी में भी शीर्ष पर पहुंच गया है.
A320 का अब तक का सफर
A320 की शुरुआत 1984 में हुई. उस समय एयरबस की स्थिति स्थिर नहीं थी क्योंकि उसके पहले दो वाइड-बॉडी विमान उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे थे. लेकिन A320 ने सब बदल दिया. 1987 में इसकी पहली उड़ान हुई और 1988 में इसे सेवा में शामिल किया गया. धीरे-धीरे यह एयरलाइन इंडस्ट्री का पसंदीदा विमान बन गया. इसमें फ्लाई-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई, यानी पायलट के कंट्रोल कंप्यूटर के जरिए काम करते हैं. शुरू में विवाद हुआ, लेकिन बाद में यही सिस्टम पूरी इंडस्ट्री का मानक बन गया.
एयरबस की उड़ान और बोइंग की मुश्किलें
A320 की सफलता ने एयरबस को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया. बोइंग ने जवाब में 737NG और बाद में 737 MAX लॉन्च किया, लेकिन 2018-2019 के हादसों ने उसकी साख को झटका दिया. अब नई लीडरशिप के तहत बोइंग धीरे-धीरे स्थिर हो रही है, लेकिन A320 परिवार की लोकप्रियता अभी भी सबसे आगे है. जानकारों के मुताबिक बोइंग अब एयरबस को पकड़ नहीं सकता, लेकिन यह उसे भविष्य के लिए बड़े कदम उठाने की प्रेरणा दे सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/abZKy3n
Leave a Reply