अल शारा और CIA के पूर्व डायरेक्टर का आमना-सामना; देखें तस्वीरें

न्यूयॉर्क में एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल शारा, जिन पर कभी अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था और जिन्हें आतंक का सरगना घोषित किया गया था, अब अमेरिका में बतौर मेहमान बुलाए गए हैं. पूर्व सीआईए डायरेक्टर और इराक में जनरल रहे डेविड पैट्रियस, जिन्होंने एक समय अल शारा को दुश्मन नंबर वन माना था, अब एक समिट के मंच पर उनका इंटरव्यू ले रहे थे.

Read More

Source: आज तक