अब बहुत देर हो गई… जब पहली बार Shah Rukh Khan से मिलीं स्मृति ईरानी तो सुपरस्टार ने दी थी ये नसीहत

अब बहुत देर हो गई… जब पहली बार Shah Rukh Khan से मिलीं स्मृति ईरानी तो सुपरस्टार ने दी थी ये नसीहत

Smriti Irani on Shah Rukh Khan: टीवी की दुनिया में वापसी करने वाली एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने अपने करियर में खूब नाम कमाया है. उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया जाता है. अपने शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से वे फिर से टीवी की दुनिया में छाने के लिए तैयार हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने जीवन से जुड़े कुछ रोचक किस्से शेयर किए. उन्होंने सलमान खान के साथ अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया. इसके बाद उन्होंने ये भी बताया कि जब वे पहली बार शाहरुख खान से मिली थीं तो उन्होंने एक्ट्रेस को क्या नसीहत दी थी.

स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके हसबेंड जुबिन ईरानी शाहरुख खान के दोस्त थे. एक्ट्रेस ने उन्हें अप्रोच किया कि वे शाहरुख से उनकी मुलाकात करा दें क्योंकि स्मृति, शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन थीं. जुबिन ने स्मृति की मुलाकात शाहरुख से कराई. इस दौरान शाहरुख ने स्मृति को एक नसीहत दी. उन्होंने कहा कि सुनो शादी मत करना, मैं बता रहा हूं तुम्हें कभी भी शादी मत करना. इसका जवाब देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा- भाई टू लेट.

स्मृति ने सलमान खान से भी जुड़ा किस्सा शेयर किया. जुबिन और सलमान क्लासमेट थे. ऐसे में स्मृति ने जुबिन से सलमान खान से मिलने की भी ख्वाहिश जताई. जब स्मृति बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर गईं तो उनकी मुलाकात सलमान के पिता सलीम खान से हुई. इस दौरान सलीम खान ने जुबिन और सलमान की क्लास लगा दी. उन्होंने कहा कि निकम्मे हैं, मेरी गाड़ी चुराकर घूमने निकल जाते थे. स्मृति इस दौरान वहां खड़ी होकर ये सारी बातें सुन रही थीं. वहीं सलमान खान और जुबिन सिर झुकाकर खड़े थे.

क्योंकि सास भी… शो से वापसी

स्मृति ईरानी की बात करें तो उन्होंने 17 साल के बाद अभिनय की दुनिया में वापसी की है. उनके इस शो को पसंद भी किया जा रहा है. शो टीआरपी में भी अच्छी पोजिशन पर रहा है हालांकि इसे पहले पार्ट की तरह सफलता नहीं मिल रही है. शो की बात करें तो ये साल 2000 में शुरू हुआ था और 8 साल तक चला था. अब तो इस शो की कास्ट के कई सारे किरदार इस दुनिया में ही नहीं रहे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/pWQSvFi