अगर आपके पास है SBI क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सतर्क, इस दिन से अब नहीं मिलेंगे ये फायदे

अगर आपके पास है SBI क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सतर्क, इस दिन से अब नहीं  मिलेंगे ये फायदे

SBI कार्ड ने 1 नवंबर 2025 से अपने फीस स्ट्रक्चर में बदलाव करने का ऐलान किया है. इसके तहत अब अगर आप अपनी पढ़ाई की फीस या कोई भी एजुकेशन से जुड़ी पेमेंट CRED, Cheq, MobiKwik जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स के जरिए करेंगे तो आपको 1% का नया चार्ज देना होगा. हालांकि अगर आप सीधे स्कूल या कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट से या वहां मौजूद मशीन से भुगतान करते हैं तो ये भुगतान करने पर कोई फीस नहीं लगेगी.

वॉलेट में पैसा डालने पर पर लगेगा 1% का चार्ज

SBI कार्ड ने ये भी साफ किया है कि अब वॉलेट में 1,000 रुपए से ऊपर लोड करने पर 1% फीस लगेगी. ये नियम उन लेन-देन पर लागू होगा जिनका मर्चेंट कोड 6540 और 6541 है. मतलब अगर आप कोई भी वॉलेट जैसे CRED, PhonePe में बड़ी रकम डालते हैं, तो उस रकम का 1% आपको ज्यादा देना होगा. यह नियम उन मर्चेंट कोड पर काम करेगा जो कार्ड नेटवर्क द्वारा तय होते हैं और कभी भी बदले जा सकते हैं, इसलिए कार्डधारकों को हमेशा सावधान रहना होगा.

बाकी फीस में कोई बदलाव नहीं

SBI कार्ड ने इसके अलावा किसी भी फीस में कोई बदलाव नहीं किया है. जैसे नकद भुगतान पर 250 रुपए फीस लगेगी, अगर आपका भुगतान डिशोनर हुआ तो आपको 2% या 500 रुपए जरूर देना होंगे. चेक से भुगतान करने पर 200 रुपए का चार्ज है. कैश एडवांस लेने पर भी 2.5% फीस लगेगी, चाहे आप भारत में ATM से लें या विदेश में. कार्ड खो जाने पर नया कार्ड बनवाने की फीस 100 से 250 रुपए के बीच है, जबकि Aurum कार्ड के लिए यह फीस 1,500 रुपए है. विदेश में इमरजेंसी कार्ड बनवाने पर कम से कम 175 डॉलर या 148 डॉलर फीस लगेगी.

बढ़ जाएगा लेट पेमेंट चार्ज

अगर आप अपने कार्ड का न्यूनतम भुगतान तय समय पर नहीं करते हैं तो आपको लेट फीस भी देनी पड़ेगी. अगर भुगतान 500 रुपए तक है तो कोई चार्ज नहीं लगेगा. 500 से 1,000 रुपए के बीच भुगतान न करने पर 400 रुपए लेट फीस लगेगी. इसी तरह 1,000 से 10,000 रुपए तक न देने पर 750 रुपए, 10,000 से 25,000 पर 950 रुपए, 25,000 से 50,000 पर 1,100 रुपए और 50,000 से ऊपर पर 1,300 रुपए लेट फीस लगेगी. अगर दो बिलिंग साइकिल लगातार न्यूनतम भुगतान नहीं किया तो 100 रुपए का अतिरिक्त चार्ज भी जोड़ा जाएगा और यह तब तक चलता रहेगा जब तक भुगतान पूरा नहीं हो जाता.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/v6BSsg0