अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर MNS का हंगामा, बोर्ड पर पोती कालिख
मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने अंधेरी मेट्रो स्टेशन पर लगे हिंदी विज्ञापनों का विरोध प्रदर्शन किया. इस घटना के दौरान, कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर लगे बोर्ड्स पर कालिख पोत दी और कुछ बिलबोर्ड तोड़ दिए. MNS का स्पष्ट मत है कि महाराष्ट्र और मुंबई के मेट्रो स्टेशनों पर केवल मराठी भाषा में ही विज्ञापन स्वीकार किए जाने चाहिए, क्योंकि मराठी राज्य की भाषा है. कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी मेट्रो स्टेशन पर हिंदी में विज्ञापन लगाए गए, तो इसी तरह का विरोध किया जाएगा. उनका कहना है कि महाराष्ट्र में मराठी के अलावा किसी अन्य भाषा में विज्ञापन स्वीकार्य नहीं होंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/urGl2Ah
Leave a Reply