लखनऊ में चोरों के निशानों पर लगातार पुलिसकर्मी और अफसर है। अब पुलिसकर्मी की सरकारी बाइक भी सुरक्षित नहीं रही। गोमतीनगर के विनीत खंड में तैनात पुलिस आरक्षी (तकनीकी) बालकराम की सरकारी अपाचे मोटरसाइकिल (UP34G 0483) उनके घर के बाहर से चोरी हो गई। आरक्षी बालकराम लाजिस्टिक्स मुख्यालय पुलिस महानिदेशक कार्यालय में संबद्ध हैं। बालकराम ने बताया कि 26 अक्टूबर की रात ड्यूटी खत्म कर उन्होंने मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठने पर बाइक गायब मिली। उन्होंने सुबह करीब 6 बजे UP-112 पर सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरक्षी बालकराम ने थाने में लिखित तहरीर दी है। इस पर गोमतीनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
https://ift.tt/z9oySFI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply