AIMIM प्रदेश अध्यक्ष को धमकी का मामला:सुल्तानपुर SP को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा और कार्रवाई की मांग, जिलाध्यक्ष बोले- हम लोडर नहीं लीडर हैं

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुल्तानपुर में पुलिस अधीक्षक को एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया है। यह ज्ञापन बुधवार को AIMIM सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष सरफराज अहमद की अगुवाई में दिया गया। इसमें शौकत अली के लिए सुरक्षा और धमकी देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष ने कहा हम लोडर नहीं लीडर हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। ज्ञापन में कहा गया है कि प्रदेश अध्यक्ष को जान से मारने, प्रदेश में घुसने से रोकने और जान-माल का नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी जा रही हैं। सरफराज अहमद ने कहा कि कुछ लोग उनके वोट से सत्ता में आते हैं और फिर अपनी ‘औकात’ भूल जाते हैं। उन्होंने धमकी देने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। प्रशासन को इस स्थिति से बचना चाहिए। सरफराज अहमद ने कहा कि उनकी पार्टी डरने वाली नहीं है। लेकिन वे देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए संयम बरत रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को अपमानित करना स्वीकार्य नहीं है और इस मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। इस मौके पर सरताज अहमद, आजम राइन, मोहम्मद वसीम इदरीसी, सादिक अली सिद्दीकी, अयान सिद्दीकी, मेहताब सिद्दीकी, रेहान फारुकी, कैफ़ खान, निसार, अज्जू, मुमताज अहमद सहित जिला कमेटी सुल्तानपुर के कई जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर