कौशांबी के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रथम वर्ष एमबीबीएस के 97 विद्यार्थियों में से 95 छात्र अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की परीक्षा में सफल हुए हैं। विश्वविद्यालय ने 18 अक्टूबर 2025 को अपनी वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा में महाविद्यालय का परिणाम 98 प्रतिशत रहा। कुल 97 विद्यार्थियों ने सितंबर माह में हुई प्रथम प्रोफेशनल परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 95 ने सफलता प्राप्त की। शेष दो विद्यार्थियों को एक विषय में पूरक परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में जयश्री मिश्रा ने 689 अंक (75%) प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। पुलकित अग्रवाल 663 अंक (73.6%) के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि रितिका शर्मा ने 662 अंक (73.5%) प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री के फैकल्टी सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) हरिओम कुमार सिंह ने सभी सफल विद्यार्थियों और फैकल्टी सदस्यों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
https://ift.tt/5YXlI9E
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply