आगरा में आज निकलेगी 148 साल पुरानी रामबारात:सबसे आगे रहेगी भगवान गणेश जी की सवारी, 110 झांकियों के साथ पहुंचेंगे कमलानगर
आगरा में 148 साल पुरानी रामबारात शुरू हो चुकी है। रामबारात लाला चन्नोमल की बारहदरी से शुरू होगी। 18 सितंबर को रामबारात कमलानगर में बनी जनकपुरी तक पहुंचेगी। जहां बारात का स्वागत किया जाएगा।
रामबारात में सबसे पहले श्री गणेश की झांकी निकाली जाती है। इसके बाद अन्य झांकियां निकलेंगी। शाम लगभग 6 बजे भगवान श्री राम अपने भाइयों के साथ चांदी के रथ पर सवार होकर निकलेंगे। इस बार रामबारात में 110 झांकियां निकाली जाएंगी। 12 ज्योर्तिलिंगो के दर्शन कराए जाएगे। ऑपरेशन सिंदूर पर भी झांकी होगी। 11 बैंड रामबारात में शामिल हो रहे हैं। यह है रामबारात का रूट
रामबारात रावतपाड़ा होते हुए दरेसी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, बेलनगंज, धूलियागंज, किनारी बाजार, सिटी स्टेशन रोड, छिली ईंट, फुलट्टी बाजार, सेब का बाजार होते हुए कमलानग की तरफ जाएगी।
सड़क पर नहीं करेंगे अभिनय
श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया कि इस बार पूरी यात्रा में किसी भी अखाड़े के भगवान के स्वरूप सड़क पर अभिनय नहीं करेंगे। ये हमारे अराध्य हैं और इनका ऐसा प्रदर्शन मर्यादा के अनुकूल नहीं है। लिहाजा कमेटी ने निर्णय लिया कि भगवान के स्वरूप और झांकियां ही रखी जाएंगी। लागू हो गया है रूट डायवर्जन
17 सितंबर दोपहर दो बजे से शहर में रूट डायवर्जन लागू होगा। रात 11 बजे से खुलने वाली नो एंट्री नहीं खोली जाएगी। हर तरह के नो एंट्री पास या अनुमति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। एनएस 19 पर वाहन चलते रहेंगे। भारी वाहन शहर में एंट्री नहीं लेंगे। सभी एंट्री प्वाइंट्स पर बैरियर लगाकर डायवर्जन किया जाएगा।
ग्वालियर रोड से फिरोजाबाद, हाथरस, एटा की तरफ जाने वाले वाहन रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड होकर निकलेंगे। ग्वालियर रोड से मथुरा की तरफ जाने वाले वाहन बाद गांव से दक्षिणी बाईपास होकर रैपुरा जाट से एनएस 19 होकर निकलेंगे।
जयपुर रोड से फिरोजाबाद, हाथरस,एटा की तरफ जाने वाले वाहन पथौली नहर चौराहा से मलपुरा नहर चौराहा से रोहता नहर चौराहा से दिगनेर पुलिया से इनर रिंग रोड से कुबेरपुर कट एनएस 19 होकर जाएंगे।
फतेहाबाद रोड ग्वालियर/जयपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन फतेहाबाद से शमशाबाद से इरादतनगर से सैंया होकर निकलेंगे। शमशाबाद से ग्वालियर/जयपुर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन इरादत नगर से सैंया होकर जाएंगे।
फतेहाबाद और शमशाबाद से मथुरा की ओर जाने वाले भारी वाहन रमाडा कट से इनर रिंग रोड से
कुबेरपुर कट से एनएच 19 होकर जाएंगे। बसों का भी बदला है रूट शहर के अंदर यह रहेगी व्यवस्था रामबारात के रूट पर वाहन नहीं चलेंगे
18 सितंबर को सुबह शोभायात्रा के स्वरूप श्री मनकामेश्वर मंदिर से कमलानगर जाएंगे। इस दौरान रावतपाड़ा से बेलनगंज, विजयनगर कट, सुल्तान गंज की पुलिया, कमलानगर कट, महाराजा जनक वास तक की रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। (खबर अपडेट की जाएगी)
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply