मेरठ में मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन:सांसद बोले जनता का दिल से जुड़ाव है प्रधानमंत्री के साथ, इसलिए स्वेच्छा से कर रहे कार्यक्रम

मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वे जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सबसे पहले रक्तदान शिविर के साथ साथ मध्यप्रदेश में चल रहा प्रधानमंत्री जी के संबोधन को भी लाइव प्रसारित किया गया । जनता का है इमोशनल जुड़ाव
कार्यक्रम के दौरान मेरठ सांसद अरुण गोविल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी से हमारे देश की जनता इमोशनली अटैच है। इसी का नतीजा है कि सभी कार्यकर्ता अपने स्तर से स्वास्थ्य शिविर, रक्तदान, भंडारा जैसे कार्यक्रम कर उनके दीर्घ आयु की कामना करते हैं।
एक मात्र नेता जिनका जन्मदिन भी सेवा में समर्पित
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री देश के एकमात्र नेता हैं जिन्होंने बिना किसी छुट्टी के हमेशा जनता की सेवा की और इसी के साथ अपना जन्मदिन तक भी देश की सेवा में समर्पित कर दिया । 2047 से पहले पूरा होगा विकसित भारत का लक्ष्य
महापौर हरिकांत आहलूवालिया ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री हमेशा जनता की सेवा में कार्य करते हैं । हम लगातार उनके सपनों को साकार करने के लिए कार्य कर रहे है । विकसित भारत का सपना तय समय से पहले पूरा हो ऐसा हमारा प्रयास है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर