बांदा में यू-ट्यूब देखकर नकली पेय पदार्थ बनाने वाला गिरफ्तार:स्वास्थ्य के लिए हानिकारक जूस बेचने का आरोप, नकली सामान मिला
बांदा जिले की कमासिन पुलिस ने नकली पेय पदार्थ बनाकर बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पेय पदार्थ बनाने वाली मशीनें, तैयार उत्पाद और कच्चा माल बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत की गई है। कमासिन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जामू में एक व्यक्ति नकली पेय पदार्थ बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर लवकुश सिंह पुत्र शिव वरन सिंह को गिरफ्तार किया। लवकुश सिंह ग्राम जामू, थाना कमासिन का निवासी है। पूछताछ में अभियुक्त लवकुश सिंह ने बताया कि वह कानपुर से मशीनें और कच्चा माल खरीदता था। उसने यूट्यूब देखकर नकली पेय पदार्थ बनाना सीखा था। वह इन पेय पदार्थों को बिना एक्सपायरी डेट अंकित किए तैयार करता था। केमिकल युक्त जूस स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थे आसपास के बाजार क्षेत्रों में बेचता था। ये केमिकल युक्त जूस स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थे। अभियुक्त लवकुश सिंह के खिलाफ थाना कमासिन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने उसके पास से एक पेय पदार्थ बनाने वाली मशीन, एक पैकिंग करने वाली मशीन, पांच तैयार नकली पेय पदार्थ, ग्यारह सॉफ्ट ड्रिंक कॉन्सेंट्रेट मिक्स (खुले पैकेट) और लगभग दो हजार पैकिंग पाउच की सामग्री बरामद की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply