शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां भर्ती एक मरीज स्टाफ और तीमारदारों को चकमा देकर अस्पताल से बाहर निकला, शराब पीकर वापस वार्ड में लौट आया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे कॉलेज प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। मरीज की पहचान निगोही थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी विपिन के रूप में हुई है। विपिन एक सड़क हादसे में घायल हुए थे और कुछ दिन पहले उन्हें मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर स्थित वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे, जब मरीज की मां किसी काम से बाहर गई थीं, तब विपिन तीमारदारों और सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर कॉलेज से बाहर निकल गए। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के पास एक ठेके से शराब खरीदी, वहीं पास के नल से पानी लेकर शराब पी। बची हुई बोतल उन्होंने अपनी जेब में रख ली। इस दौरान उनके हाथ पर पट्टी बंधी थी और पेशाब की थैली भी लगी हुई थी। शराब पीने के बाद मरीज वापस मेडिकल कॉलेज की ओर चल दिया। किसी व्यक्ति ने शराब खरीदते, पीते और वापस वार्ड तक आने का पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के दौरान उसे किसी ने नहीं रोका। जब मरीज वार्ड के पास पहुंचा, तो उसकी मां उसे ढूंढ रही थीं। इसके बाद विपिन अपने बेड पर लेट गए। मरीज की मां ने बताया कि विपिन की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस घटना पर कहा है कि सुरक्षा गार्डों को गेट पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्राचार्य डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि चलने फिरने वाले मरीज अक्सर तीमारदारों के साथ टहलते हैं। प्रकरण उनके संज्ञान में आया है ।उन्होंने कहा कि गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों को निर्देश दिए हैं कि हर आने जाने वाले मरीजों की निगरानी की जाए।
https://ift.tt/K2unhqN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply