हरदोई में पानी की टंकी से गिरा मजदूर:50 फीट ऊंचाई से गिरने पर बरेली निवासी युवक की मौत

हरदोई जिले के शाहाबाद थाना क्षेत्र के नगला नाथा गांव में जल निगम द्वारा बनवाई जा रही पानी की टंकी के निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर की 50 फीट की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान बरेली के विशारतगंज थाना क्षेत्र के मुशर्रफपुर गांव निवासी ओम (25) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, ओम जल निगम के निर्माण कार्य में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मंगलवार को काम के दौरान वह टंकी की ऊपरी सतह पर कार्यरत थे। इसी दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 50 फीट नीचे गिर पड़े। उन्हें गंभीर चोटें आईं और वह अचेत हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। वे ओम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन बरेली लाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक ओम की पत्नी सुमन और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। परिवार में वह ही एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। ओम की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है। इस घटना के बाद निर्माण स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि निर्माण स्थल पर न तो सुरक्षा उपकरण उपलब्ध थे और न ही पर्याप्त सावधानियां बरती जा रही थीं। उनका कहना है कि यदि मजदूरों के लिए उचित सुरक्षा उपाय होते, तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IUBCRDo