जिला अस्पताल निरीक्षण में बबीता चौहान को मिला ‘ऑल ओके’:पूछताछ केंद्र बनाने के सीएमओ का दिए निर्देश, अस्पताल में जगह की बताई कमी
महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान ने मंगलवार को आगरा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल की साफ-सफाई, डॉक्टरों की मौजूदगी और मरीजों की स्थिति देखकर उन्होंने कहा कि ओवरऑल ओके है। जगह की कमी है उसके लिए भी अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष बबीता चौहान ने ओपीडी, जनरल मेडिसिन, सर्जिकल, महिला व बाल वार्ड, आईसीयू, डायलिसिस यूनिट, इमरजेंसी, फिजियोथेरेपी सेंटर और दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया। बुज़ुर्ग महिला को नहीं मिली थी दवा, मौके पर ही दिलवाई गई निरीक्षण के दौरान एक बुज़ुर्ग महिला ने बताया कि वह कई बार दवा के लिए चक्कर काट चुकी हैं, लेकिन दवा नहीं मिली। इस पर तुरंत डॉक्टरों की टीम ने एक कर्मचारी को भेजकर उन्हें दवा दिलवाई। चौहान ने महिला से उनका हालचाल जाना और पेंशन की जानकारी भी ली। महिला ने बताया कि उन्हें वृद्धा पेंशन मिल रही है। जब बबीता चौहान से पूछा गया कि दवाई क्याें नहीं मिली उस महिला को तो इस पर उन्होंने कहा कुछ-कुछ दवाईयां कभी कभी ख्त्म हो जाती हैं। मरीजों की भीड़ देख सीएम को प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश अध्यक्ष बबीता चौहान ने ओपीडी और वेटिंग एरिया में भीड़ और बैठने की जगह की कमी को गंभीरता से लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से सीएमओ से कहा, “इस विषय में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजा जाए, ताकि अस्पताल की जगह और सुविधाएं बढ़ाई जा सकें।” उन्होंने अस्पताल में स्पष्ट दिशा-निर्देश बोर्ड, सूचना काउंटर और रोगी पूछताछ केंद्र (Patient Information Center) बनाने की जरूरत भी बताई। इसको बनवाने के लिए भी निर्देश दिए। मरीजों को दी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद मरीजों और परिजनों को राज्य सरकार की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कौन-सी योजना किस स्थिति में काम आती है और लाभ लेने के लिए किस तरह आवेदन किया जा सकता है। अस्पताल प्रबंधन का आश्वासन अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया कि दवा आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और ओपीडी व्यवस्था को और सुविधाजनक बनाया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xuDkAFd
Leave a Reply