कन्नौज में ‘हिन्दू राष्ट्र’ पोस्ट पर छात्र को धमकी:युवक ने दी गाली, हिंदूवादी संगठनों ने कार्रवाई की मांग की
कन्नौज जिले के एक गांव के रहने वाले इंटरमीडिएट के छात्र ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हिन्दू राष्ट्र की पोस्ट डाली। जिसको देखकर पड़ोसी गांव का रहने वाला मुस्लिम युवक भड़क गया। उसने मैसेंजर पर कॉल कर छात्र को धमकी दी। कॉलेज जाने पर देख लेने की बात कही। जिससे छात्र डरा हुआ है। मामले को लेकर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एसपी को मामले से अवगत करवाकर कार्यवाही की मांग की। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के कुसुमखोर के पास लालपुर गांव का है। यहां के रहने वाले कर्णवीर का बेटा अभिषेक कटियार गुनाह गांव स्थित एक इंटर कॉलेज में 12वीं का छात्र है। अभिषेक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर हिन्दू राष्ट्र को लेकर एक स्टोरी लगाई। जिसको देखकर कुसुमखोर निवासी साबान खां भड़क गया। उसने इंस्टा मैसेंजर पर कॉल कर के अभिषेक कटियार को भद्दी-भद्दी गालियां दीं। उसके पिता को लेकर भी अभद्र शब्द कहे। इसके बाद साबान खां ने कॉलेज आने पर अभिषेक को देख लेने की धमकी दी। जिसकी रिकार्डिंग अभिषेक ने कर की। अब वह कॉलेज जाने से भी कन्नी काट रहा। बताया गया कि गुनाह गांव स्थित जिस कॉलेज में छात्र पढ़ता है वह मुस्लिम का ही है। जिस कारण कॉलेज में वर्ग विशेष का वर्चस्व रहता है। मामले की जानकारी होते ही बुधवार दोपहर विश्व हिंदू महासंघ जिलाध्यक्ष कुलदीप दुबे और योगी सेना प्रमुख पवन पांडेय की अगुवाई में संगठन के लोगों ने पुलिस कार्यालय पहुंच कर धमकी देने वाले साबान खां के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मोहित तिवारी, मोनू सिंह, आकाश भदौरिया, मानस प्रताप, अनुराग ठाकुर, मंजीत कुमार, दुर्गेश तिवारी, सुमित चतुर्वेदी, धीरज कटियार, सुभाष यादव मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3ShNg4r
Leave a Reply