झांसी में अधिवक्ता संघ चुनाव मतदान शुरू:कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर रहे वकील, ड्रोन से हो रही निगरानी
झांसी में अधिवक्ता संघ के चुनाव में मतदान शुरू हो गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर ढाई साल बाद चुनाव कराए जा रहे हैं। झांसी क्लब में चल रहे मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई। वहीं, मतदेय स्थल के आसपास ड्रोन से निगरानी की जा रही है। ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में अध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कुमार शिवहरे, राजेश श्रीवास्तव, ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी और सुरेश कुमार अहिरवार। सचिव/महामंत्री पद के लिए छोटे लाल वर्मा, सुरेंद्र कुमार शर्मा, अभय कुमार त्रिपाठी, संदीप सिंह यादव और महेश नारायण वर्मा चुनाव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अजय कुमार मिश्रा, आदित्य मोहन गुप्ता, अजय चन्द्र श्रीवास्तव, विनोद कुमार अहिरवार, अभिनन्दन प्रजापति, अरविन्द कुमार सक्सेना, राम लखन बिलगैया, बालकृष्ण कुशवाहा। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए- शिवाशीष पाण्डेय, यशोवर्धन बजाज, अनिल कुमार साहू व लक्ष्मी नारायण प्रजापति। कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रशान्त कुमार नामदेव, संकल्प भारती, जीत सिंह यादव, विनय शिवहरे, अशोक कुमार पटेरिया, कुमार पटैरिया, बृजेन्द्र सिंह, असद मोहम्मद व हिमांशु सक्सेना । संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए अमित कुमार गौतम, सुमित गुप्ता व रोमेश अग्रवाल। संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर लाखन सिंह अहिरवार, अरविन्द कुमार, अब्दुल रहमान चिश्ती, सुरेन्द्र कुमार दुबे, आशीष कुमार, अमित कुमार शर्मा व समीर तिवारी। कार्यकारिणी वरिष्ठ सदस्य के लिए दिनेश तिवारी, अमित कुमार साहू, अजय कुमार पाठक, राकेश अहिरवार, दिनेश कुमार यादव, सिद्धार्थ प्रिय सिद्धार्थ, राशिद खान, राजेश कुमार, जिनेन्द्र कुमार अग्रवाल ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oL5wJTU
Leave a Reply