बैकफुट पर आए प्रशांत किशोर, राघोपुर से नहीं लड़ेंगे चुनाव, तेजस्वी कल भरेंगे नामांकन
बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर राघोपुर में तेजस्वी यादव के सामने चुनाव नहीं लड़ेंगे. जन सुराज ने राघोपुर से चंचल सिंह को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने चंचल सिंह को पार्टी सिंबल दिया. कुछ दिन पहले तक चर्चा ये थी कि पीके तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे.
मगर प्रशांत किशोर अब खुद मैदान में उतरने से पीछे हट गए हैं. तीन दिन पहले पीके ने राघोपुर में रोड शो किया था. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी को चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर मैं राघोपुर से चुनाव लड़ूंगा, तो तेजस्वी को अमेठी जैसी हार मिलेगी.
#BiharElections2025 | Jan Suraaj has nominated Chanchal Singh as its candidate for the assembly elections from Raghopur.
(Image Source: Jan Suraaj) pic.twitter.com/B8hLx7HvZo
— ANI (@ANI) October 14, 2025
पहले थी राघोपुर से लड़ने की चर्चा
इससे कुछ दिन पहले पीके ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि पार्टी 9 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी करेगी, उस लिस्ट में मेरा भी नाम होगा. मगर जनसुराज अभी तक दो लिस्ट जारी कर चुकी है लेकिन दोनों में पीके का नाम नहीं है. जन सुराज ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जबकि पार्टी की दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नाम थे. जन सुराज की दूसरी लिस्ट में भी प्रशांत किशोर का नाम नहीं था. चंचल सिंह के उतरने के बाद एनडीए की रणनीति पर नजरें टिकी हैं. अभी एनडीए ने राघोपुर के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
तेजस्वी यादव कल भरेंगे नामांकन
तेजस्वी यादव कल यानी बुधवार को राघोपुर से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. तेजस्वी की पूरी कोशिश यहां से जीत ही हैट्रिक लगाने पर होगी. वैशाली जिले की राघोपुर सीट आरजेडी की पारंपरिक सीट रही है. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अब तेजस्वी यादव ने यहां से जीत हासिल की है. तेजस्वी ने 2015 के बाद 2020 में भी यहां से जीत दर्ज की थी. इस सीट पर बीजेपी अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है.
2020 के विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने बीजेपी के सतीश कुमार को 38,174 वोटों से हराया था. 2015 में भी इस सीट पर तेजस्वी जीते थे. हालांकि, 2010 में JDU के सतीश कुमार ने राबड़ी देवी को मात दी थी. सतीश कुमार को 64222 वोट मिले थे जबकि राबड़ी देवी 51216 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही थीं. 2000 के उपचुनाव और 2005 के विधानसभा चुनाव में राबड़ी देवी ने जीत हासिल की थी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bJ1e2GL
Leave a Reply