Lazawal Ishq: Youtube पर प्यार ढूंढना पड़ा महंगा… पाकिस्तान के पहले डेटिंग रियेलिटी शो को लेकर इंटरनेट पर मचा बवाल
पाकिस्तानी टेलीविजन सीरियल की दुनिया दीवानी है. इन शोज को इनकी शानदार स्टोरीलाइन और जहीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. हालांकि, पाकिस्तान के टीवी कल्चर में किसी और तरह के शोज को उतना पसंद नहीं किया जाता. इसी बीच एक नया रियेलिटी शो पाकिस्तान की आवाम के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
बीते सितंबर पर यूट्यूब पर एक पाकिस्तानी डेटिंग रियेलिटी शो ने दस्तक दी. इस शो का नाम है ‘लाजवाल इश्क’. शो के नाम का वैसे तो मतलब है ‘ऐसा इश्क जो कभी खत्म ना हो’, लेकिन शो को लेकर लोगों की फिलहाल ऐसी राय नहीं है. शो को पाकिस्तान का ‘लव आईलैंड’ कहा जा सकता है, जिसे लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा हुआ है.
भावनाओं को आहत करने का आरोप
दरअसल, शो के पहले एपिसोड के एयर होने के बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट में शो के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. शो पर इस्लामिक एथिक्स और लोगों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. शो को लेकर इंटरनेट पर बवाल मच रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आ रही है. जहां एक तरफ कई लोग पाकिस्तानी टेलिविजन में किसी नई चीज के आने के खुश हैं, वहीं कई लोग इस शो को पाकिस्तान की संस्कृति पर हमले के तौर पर देख रहे हैं.
Why are the producers of the ‘Lazawal Ishq’ show trying to be so modest? Instead of dressing Ayesha Omar in thrift store clothes , they should just make it a naked dating show !! Less expensive more TRP pic.twitter.com/yk528ANdk7
— B
(@bakhtawarsiraj) September 15, 2025
इस्तांबुल में हुई है शो की शूटिंग
शो की शूटिंग इस्तांबुल में हुई है और शो को एक्ट्रेस आयशा उमर होस्ट कर रही हैं. शो का फॉर्मेट वही है, जो डेटिंग रियेलिटी शोज का होता है. यानी यहां चार लड़के और चार लड़कियों को एक आलिशान में रहने है, जहां सभी को एक दूसरे को जानने और पसंद करने का मौका दिया जा रहा है. शो में अलग-अलग तरह के गेम्स और टास्क करवाए जाएंगे जो कंटेस्टेंट की आपस में बॉन्डिंग बढ़ाने में मदद करेंगे. शो के खिलाफ फाइल की गई पेटिशन में PEMRA and PTA से इस बात की अपील की है कि पाकिस्तानी शोज में दिखाई जा रही चीजों का संज्ञान लें.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/eT6hA0o
Leave a Reply