स्पीकर नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह… BJP के 9 विधायकों का कटा टिकट, अब नहीं जा पाएंगे विधानसभा

स्पीकर नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह… BJP के 9 विधायकों का कटा टिकट, अब नहीं जा पाएंगे विधानसभा

बिहार चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार को 71 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है. इस सूची में सात बार विधायक रहे विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पूर्व मंत्री मोतीलाल प्रसाद सहित नौ वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. इन दोनों के अतिरिक्त जिन विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है, उनमें वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कृषि मंत्री और आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह और कुम्हरार के विधायक अरुण सिन्हा भी शामिल हैं.

इनके अतिरिक्त राजनगर सीट से विधायक रामप्रीत पासवान, नरपतगंज सीट से विधायक जय प्रकाश यादव, गौरा बौराम सीट से विधायक सर्वथा सिंह, ओराई सीट से विधायक रामसूरत राय, कटोरिया सीट से विधायक निक्की हेम्ब्रम और कुम्हरार सीट से विधायक अरुण सिन्हा को टिकट नहीं दिया गया है. जिन विधायकों को टिकट नहीं दिया गया, इनमें पांच मंत्री भी हैं.

सात बार के विधायक नंद किशोर यादव को नहीं मिला टिकट

इस सूची में जिन लोगों के नाम काटे गए हैं. उनमें सबसे चौंकाने वाले नाम सात बार विधायक रहे विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव का है. निवर्तमान विधानसभा के 72 वर्षीय अध्यक्ष यादव पहली बार 1995 में पटना पूर्व से विधायक चुने गए थे, जिसका नाम 2008 में परिसीमन के बाद पटना साहिब कर दिया गया था. पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन के बाद, उन्हें राज्य में अपनी पीढ़ी के आखिरी जीवित भाजपा नेता के रूप में देखा जा रहा था.

उनके बारे में कहा जा रहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि उनके बेटे को उनकी जगह टिकट मिल जाएगा, लेकिन यह नहीं मिल पाया है. राज्य के कला संस्कृति और युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद को भी इस बार टिकट नहीं मिला है. उनकी जगह पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद को रीगा विधानसभा टिकट दिया गया है.

सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक मिथिलेश कुमार को टिकट नहीं दिया गया है. उनकी जगह पूर्व सांसद सह पूर्व मंत्री सुनील कुमार पिंटू टिकट दिया गया है.

इन विधायकों का भी कटा टिकट

मधुबनी जिले के राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने पूर्व मंत्री डॉ रामप्रीत पासवान का टिकट काट दिया है. उनकी जगह सुजीत कुमार पासवान को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह से गौरा बौराम सीट से विधायक सर्वथा सिंह का टिकट काट दिया गया है. उन्हें इस बार मौका नहीं दिया गया है.

औराई सीट से पूर्व मंत्री रामसूरत राय का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है. रमा निषाद पूर्व सांसद अजय निषाद की वाइफ है. अजय निषाद हाल में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. बीजेपी ने कटोरिया सुरक्षित सीट से निक्की हेंब्रम का टिकट काट दिया है. उनकी जगह पूरनलाल टुडू को उम्मीदवार बनाया है.

कुम्हरार विधानसभा सीट से विधायक अरुण सिन्हा का टिकट काट दिया गया है. उनकी जगह पार्टी ने संजय गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है. अरुण सिन्हा पिछले 20 साल से विधायक थे. उनकी जगह पार्टी ने युवा उम्मीदवार को उतारने का फैसला किया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rT6vj9K