हमास 24 इजराइली बंधकों के शव कब तक लौटाएगा, डेडलाइन आज, लेकिन चुनौतियां क्या है?

हमास 24 इजराइली बंधकों के शव कब तक लौटाएगा, डेडलाइन आज, लेकिन चुनौतियां क्या है?

इजराइल और हमास के बीच हाल ही में हुए शांति समझौते के तहत गाजा से सभी बंधकों के शव लौटाए जाने हैं. हालांकि अभी तक 28 शवों में से सिर्फ 4 शव ही वापस मिले हैं. इजराइली सरकार का मानना है कि हमास कुछ शव जानबूझकर रोक रहा है. हालांकि मध्यस्थ यह मानते हैं कि गाजा के भारी तबाही और मलबे में शवों को ढूंढ़ना बहुत मुश्किल हो रहा है. इस बीच ये भी कहा जा रहा है कि हमास को मंगलवार तक बंधकों के शव लौटाने की डेडलाइन दी गई है.

हमास ने सोमवार को सभी 20 जीवित बंधक रिहा कर दिए. बदले में इजराइल ने करीब 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों आजाद किया. ये प्रक्रिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 20-पॉइंट पीस प्लान का हिस्सा थी. इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने साफ कहा है कि अगर हमास शवों को नहीं लौटाता तो यह समझौते का उल्लंघन होगा. इसके गंभीर परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं.

रेड क्रॉस भी शव खोजने में मदद कर रहा

इंटरनेशनल कमिटी ऑफ द रेड क्रॉस (ICRC) भी इस प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभा रही है. रेड क्रॉस ने बताया कि गाजा क्षेत्र में भारी तबाही के कारण मृतकों के शवों की खोज एक बहुत बड़ी चुनौती है. इसमें कई दिन या हफ्ते भी लग सकते हैं. उन्होंने मृतकों के सम्मान के लिए बॉडी बैग, ठंडी गाड़ियां और अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए हैं. ताकि शवों की वापसी गरिमापूर्ण और सम्मानजनक ढंग से हो सके.

4 में से 2 शवों की पहचान हुई

बंधकों के परिवार भी शवों की वापसी को लेकर बहुत चिंतित हैं. ICRC ने सभी पक्षों से अपील की है कि मृतकों के शव सम्मान के साथ लौटाए जाएं क्योंकि यह शांति समझौते को पूरी तरह लागू करने के लिए बेहद जरूरी है. हमास ने सोमवार को जिन 4 शवों को सौंपा, उन्हें पहचान के लिए तेल अवीव स्थित अबु कबीर फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट भेजा गया है.

मंगलवार को 2 शवों की पहचान गाय इलूज (26) और बिपिन जोशी (23) के तौर पर हुई. म्यूजिक इंडस्ट्री में अपना करियर बना रहे इलूज को 7 अक्टूबर 2023 को नोवा म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान गोली मार दी गई थी. गाजा के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इजराइल में एग्रीकल्चर की पढ़ाई करने आए नेपाली स्टूडेंट जोशी का अलुमिम किबुत्ज से अपहरण कर लिया गया था. हमास ने इससे पहले ऐसे भी शव भेजे हैं, जो इजराइली बंधकों के नहीं थे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rg6mD1a