Diwali 2025 OTT Release: दिवाली पर एंटरटेनमेंट का धमाका, Baaghi 4 से ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ तक, ये फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज

Diwali 2025 OTT Release: दिवाली पर एंटरटेनमेंट का धमाका, Baaghi 4 से ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ तक, ये फिल्में-सीरीज होंगी रिलीज

Diwali 2025 OTT Release: इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज दस्तक देने जा रही हैं. नेटफ्लिक्स से लेकर प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और जी5 तक पर दर्शकों को एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट मिलने वाला है. बॉलीवुड के साथ ही दर्शकों को हॉलीवुड कंटेंट भी देखने को मिलेगा. तो चलिए एक नजर डालते हैं इस साल दिवाली के मौके पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं?

बागी 4: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसे सिनेमाघरों में कोई वाहवाही नहीं मिली थी. अब ये पिक्चर ओटीटी पर दस्तक दे रही है. दर्शक इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म को 17 अक्टूबर से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. फिल्म में संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी हैं.

लोका चैप्टर 1: चंद्रा

मलयालम फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ जबरदस्त कमाई करके इस साल की बेहतरीन फिल्मों में शुमार हो चुकी है. फिल्म ने 300 करोड़ रुपये कमाए थे और वो ये कारनामा करने वाली पहली मलयालम फिल्म बनी. इसमें कल्याणी प्रियदर्शन ने लीड रोल निभाया है. डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी ये पिक्चर दर्शक जियो हॉटस्टार पर 20 अक्टूबर से देख पाएंगे.

द घोस्ट सीजन 5 और द डिप्लोमैट सीजन 3

द घोस्ट सीजन 5 और द डिप्लोमैट सीजन 3 भी इसी हफ्ते दस्तक दे रहे हैं. दोनों ही सीरीज के अगले सीजन एक ही दिन 16 अक्टूबर को स्ट्रीम होंगे. द डिप्लोमैट सीजन 3 की स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स पर होगी. इसमें रुफस सेवेल, डेविड ग्यासी, अली आह्न और रोरी किन्नियर जैसे कलाकार नजर आएंगे. वहीं द घोस्ट का अगला सीजन जियो हॉटस्टार पर आएगा.

‘ग्रेटर कलेश’ और ‘भागवत: चैप्टर 1- राक्षस’

ग्रेटर कलेश और भागवत: चैप्टर 1- राक्षस, दोनों ही फिल्में हैं. दोनों फिल्में 17 अक्टूबर को ओटीटी पर आ रही हैं. बता दें कि ग्रेटर कलेश के जरिए अहसास चन्ना फिल्म डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म की कहानी रितु मागो ने लिखी है. जबकि इसका डायरेक्शन आदित्य चंडीओक ने किया है. इसे दर्शक नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे. वहीं बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘भागवत: चैप्टर 1- राक्षस’ की स्ट्रीमिंग जी5 पर होने वाली है. अरशद और जितेंद्र कुमार की इस पिक्चर का डायरेक्शन अक्षय शेरे ने किया है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XORYqTL