Katrina Kaif Film: कटरीना कैफ संग HIT दे चुका है आमिर खान का भांजा, 14 साल पहले किया था धमाल

Katrina Kaif Film: कटरीना कैफ संग HIT दे चुका है आमिर खान का भांजा, 14 साल पहले किया था धमाल

Katrina Kaif Film: मशहूर अभिनेत्री कटरीना कैफ बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं. अक्षय कुमार-रणबीर कपूर से लेकर उन्होंने सलमान खान-शाहरुख खान के साथ भी स्क्रीन शेयर की है. वहीं ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ के नाम से मशहूर आमिर खान की भी कटरीना कैफ हीरोइन बन चुकी हैं. इतना ही नहीं, आमिर खान के भांजे इमरान खान के साथ भी वो बड़े पर्दे पर नजर आ चुकी हैं. दोनों ने 14 साल पहले एक फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी.

कटरीना कैफ ने अपने 22 साल के बॉलीवुड करियर में कई बड़े एक्टर्स संग काम किया है. उनकी जोड़ी इमरान खान के साथ भी बन चुकी है. बता दें कि इमरान खान फिल्मी दुनिया छोड़ चुके हैं और अब एक्टिंग फील्ड में एक्टिव नहीं हैं. वो आमिर खान की कजिन सिस्टर नुजहत खान के बेटे हैं.

जब आमिर के भांजे ने कटरीना संग किया काम

कटरीना कैफ और आमिर खान के भांजे इमरान खान ने जिस फिल्म में काम किया था, उसका नाम है ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 14 साल पहले ये पिक्चर 9 सितंबर 2011 को रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया था.

हिट साबित हुई थी फिल्म

मेरे ब्रदर की दुल्हन में कटरीना ने डिंपल दीक्षित और इमरान ने कुश अग्निहोत्री नाम का किरदार निभाया था. जबकि अली जफर, लव अग्निहोत्री के किरदार में थे. फिल्म में तारा डिसूजा, परीक्षित साहनी, कंवलजीत सिंह और मुहम्मद जीशान अयूब जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. कटरीना और इमरान की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हिट साबित हुई थी. 28 करोड़ के बजट में बनी इस पिक्चर ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बजट से डबल 58 करोड़ रुपये और दुनियाभर में 94 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. जो बजट से तीन गुना ज्यादा है.

इमरान ने 10 साल से नहीं की कोई फिल्म

इमरान ने ‘कयामत से कयामत तक’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी फिल्मों में अपने मामा आमिर के बचपन का रोल किया था. जबकि उनका लीड एक्टर के रूप में डेब्यू साल 2008 में फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ से हुआ था. इमरान आखिरी बार साल 2015 की फिल्म ‘कट्टी-बट्टी’ में नजर आए थे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6AezQSI