NHAI Scheme: नेशनल हाइवे पर करें गंदे टॉयलेट्स की शिकायत, FASTag पर पाएं 1000 का इनाम
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने एक अनोखी स्कीम निकाली है जिसमें किसी भी शख्स को शिकायत करने के बादले 1 हजार रुपये तक का इनाम दिया जाएगा. जी हां, आप सही सुन रहे हैं. अगर आप नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा पर गंदे टॉयलेट की शिकायत NHAI से करते हैं तो आपको फास्टैग में 1000 रुपये का इनाम मिलेगा. यह स्कीम 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश के नेशनल हाइवे पर ये योजना लागू रहेगी.
इस स्कीम का फायदा अगर आप लेना चाहते हैं तो आपको ‘राजमार्ग यात्री’ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद आपको जिस टॉयलेट की शिकायत करनी हो उसकी जियो टैग्ड और टाइम स्टैम्प्ड फोटो क्लिक करे अपलोड करनी है. हालांकि यूजर को शिकायत करने के दौरान अपनी इन्फोर्मेशन भी देनी होगी. जिसमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी शामिल होगा. इसके बाद NHAI के कर्मचारी जांच करेंगे और शिकायत सही पाई गई तो आपकी गाड़ी के नंबर पर 1000 रुपये का फास्टैग रीचार्ज कर दिया जाएगा.
यहां जान लें क्या हैं नियम
NHAI इस स्कीम को इसलिए लागू किया है ताकि राष्ट्रीय राजमार्गों पर चलने वाले सभी लोगों को साफ-स्वच्छ टॉयलेट्स मिले और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो. इस स्कीम के नियम भी जानना जरूरी है. इसमें पहला नियम है कि एक वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर को स्कीम का लाभ एक ही बार मिल सकेगा. किसी भी टॉयलेट की शिकायत दिन में सिर्फ एक ही बार मान्य होगी. मान लीजिए एक ही टॉयलेट की शिकायत एक ही दिन में कई लोग कर देते हैं तो पहली शिकायत करने वाले शख्स को ही इनाम दिया जाएगा.
ऐप से ही ली जाएगी फोटो
जो फोटो ऐप से ही ली जाएगी उसे ही स्कीम के विजेताओं में मान्य किया जाएगा. इसलिए ऐप से ही फोटो ली जानी जरूरी है जिसमें जियो टैग भी जरूरी है. नई तस्वीर को ही स्कीम में लिया जाएगा. डुप्लीकेट, पुरानी और एडिट की हुई तस्वीरें स्वीकार नहीं की जाएंगी. NHAI के सिस्टम में सभी तस्वीरें की बारीकी से जांच AI के जरिेए की जाएगी इसके बाद तस्वीर को मैन्युअल भी जांचा जाएगा. जो टॉयलेट्स NHAI के द्वारा बनवाए, संचालित किए जा रहे हैं उन्हें ही इसमें शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा ढाबा, पेट्रोल पंप या अन्य किसी भी जगह के टॉयलेट्स की शिकायत स्कीम में काउंट नहीं की जाएगी.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PpVkBUt
Leave a Reply