अमरोहा में किसान की गोली मारकर हत्या:गुस्साए लोगों ने जोया रोड पर जाम लगाया, कई थानों की फोर्स पहुंची

अमरोहा देहात इलाके में बीती रात शराब पार्टी के दौरान एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोया-अमरोहा रोड पर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। यह घटना रविवार रात कांठ रोड स्थित श्री भारत मशीनरी स्टोर परिसर में हुई। मृतक किसान की पहचान हाशमपुर गांव निवासी अभिषेक उर्फ भूरे (45) पुत्र श्रीराम सिंह के रूप में हुई। मौत के बाद पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पहले 2 तस्वीरें देखिए… कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा
रात में ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक किसान के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने अमरोहा-जोया मार्ग पर ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया। हालात बिगड़ते देख कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर बुलाया गया। अधिकारी गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1g4EqrC