दीपावली से पहले आतंकी हमले की साजिश का अलर्ट:भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, हर आने-जाने वाले की सघन जांच
दीपावली से पहले संभावित आतंकी हमलों की साजिश के इनपुट के बाद देश भर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इसी क्रम में, महराजगंज जिले की भारत-नेपाल सीमा पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है। नेपाल से भारत आने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच और तलाशी के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि त्योहारों के दौरान कोई भी आतंकी साजिश सफल न हो। भारत-नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमा सोनौली पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। यहां सीसीटीवी कैमरों से लगातार नजर रखी जा रही है और डॉग स्क्वायड की मदद से सामानों की भी जांच की जा रही है। खुली सीमा को देखते हुए, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का लक्ष्य है कि दीपावली पर्व के मद्देनजर कोई भी देश विरोधी तत्व किसी आतंकी घटना को अंजाम न दे सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WQt1iu0
Leave a Reply