कनिष्का राजपूत बनीं एक दिन की डीएम:अवैध कब्जे की शिकायत पर दिए जांच के निर्देश

मैनपुरी में सीबीएसई बोर्ड की इंटरमीडिएट टॉपर कनिष्का राजपूत सोमवार को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनीं। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कनिष्का ने पूरे आत्मविश्वास के साथ डीएम का पदभार संभाला और फरियादियों की डीएम कार्यालय पहुंचने पर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कनिष्का को अपनी कुर्सी पर बैठाया और पास में बैठकर मार्गदर्शन दिया। कुर्सी संभालते ही कनिष्का ने जनता दरबार में आई शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान एक फरियादी ने अवैध कब्जे की शिकायत की। इस पर कनिष्का ने तत्काल कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह को फोन कर मौके की जांच और कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। छात्रा की तत्परता और निर्णय क्षमता देखकर मौजूद अधिकारी भी हैरान रह गए। एक दिन नहीं, स्थायी डीएम बनना है लक्ष्य डीएम की कुर्सी पर बैठी कनिष्का ने कहा, “मुझे आज डीएम बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह मेरे जीवन का यादगार दिन है। मैं मेहनत और लगन से एक दिन इस कुर्सी को स्थायी रूप से हासिल करना चाहती हूं। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि कनिष्का जैसी बेटियां समाज की प्रेरणा हैं। मिशन शक्ति जैसी पहल से बेटियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना मजबूत हो रही है। कनिष्का राजपूत का आत्मविश्वास, तत्परता और निर्णय लेने की क्षमता न केवल प्रशासनिक अधिकारियों के लिए प्रेरणा बनी, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बन गई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YD7wCk2