अयोध्या में एक लाख का जर्मन शेफर्ड लापता:अस्पताल ले जाते समय कार से उतरा था कुत्ता, मालिक ने लोगों से लगाई मदद की गुहार

अयोध्या में एक कीमती जर्मन शेफर्ड कुत्ता अचानक लापता हो गया। कुत्ते के मालिक ने बहुत तलाश किया लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है। मिल्कीपुर निवासी खानपुर आदर्श पाण्डेय शुक्रवार को अपने जर्मन शेफर्ड कुत्ते को इंजेक्शन लगवाने के लिए पशु चिकित्सालय ले जा रहे थे। रास्ते में कुचेरा पुरानी बाजार के पास उन्होंने लघुशंका के लिए अपनी कार रोकी। इसी दौरान उनका जर्मन शेफर्ड कुत्ता भी वाहन से नीचे उतर गया। थोड़ी देर बाद जब आदर्श पांडेय वापस कार में लौटे तो कुत्ता गायब था। उन्होंने आस-पास काफी तलाश की, लेकिन कुत्ते का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया। कुत्ते की नस्ल महंगी बताई जा रही है, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपए से अधिक है। परिवार के लोग अपने प्यारे पालतू की तलाश में थक चुके हैं और उसकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को यह जर्मन शेफर्ड कुत्ता दिखाई दे तो कृपया संपर्क करें, ताकि परिवार को राहत मिल सके। जिनका फोन नंबर 9803344663 है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nLrYmzC