Elli AvrRam: स्वीडन से आई इस एक्ट्रेस ने Salman Khan को कह दिया ‘एंजेल’, कपिल शर्मा संग कर चुकी हैं रोमांस
Elli AvrRam On Salman Khan: बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम कमाना इतना आसान नहीं है. भारत के ही कलाकारों को इस इंडस्ट्री में अपने पांव जमाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर कोई विदेश से आता है तो उसकी चुनौतियां और भी अलग होती हैं. भाषा से लेकर खान-पान तक में तो एडजस्ट करना ही पड़ता है साथ ही दूसरे कल्चर में भी ढलना पड़ता है. एली एवराम के साथ भी शुरुआत में काफी चुनौतियां थीं. लेकिन एक्ट्रेस को उनके स्ट्रगल पीरियड में सलमान खान का साथ मिला. अब एली ने सलमान की तारीफ की है और बताया है कि कैसे वो उनके लिए एंजेल हैं.
एली एवराम ने सलमान खान के बारे में बात करते हुए कहा- मैं सलमान खान के साथ टच में हूं. मैं कई सालों के बाद उनसे गणपति उत्सव के दौरान मिली. मैं लोगों के साथ टच में रहने को लेकर बहुत पीछे रहती हूं. मैं सिर्फ अपने कन्फर्ट जोन में रहती हूं और अपने काम पर ही सारा फोकस रखती हूं. मैं अपने आप पर बहुत काम करती हूं. आपको कई सारी चीजों को कंट्रोल में रखना होता है जब आप परिवार से दूर रहते हैं. साथ ही मैं हमेशा से मदद मांगने में भी बहुत पीछे रहती हूं. यहां तक कि कभी पिता से भी मदद मांगनी हो तो उसमें भी मैं पीछे रहती हूं.
एली ने सलमान के बारे में क्या कहा?
आगे एली ने कहा- सलमान खान को लेकर मैं काफी ग्रेटफुल हूं क्योंकि वो मेरे प्रति प्यार और सम्मान का भाव रखते हैं. वे अपने लोगों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव रहते हैं. वो मेरे जीवन में एक एंजेल की तरह हैं. बहुत सारे लोग तो इंडस्ट्री में ऐसे हैं जो सलमान खान से डरते हैं. सलमान को लेकर उनके मन में इतना डर है कि वे मेरे साथ भी कभी मिसबिहेव नहीं करते हैं. मैं उनकी इस चीज से बहुत इंप्रेस रहती हूं. एली की बात करें को वे बिग बॉस के 7वें सीजन का हिस्सा थीं. सलमान शो के दौरान उनकी इनोसेंस और पॉजिटिविटी से काफी इंप्रेस हुए थे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xyOu3ML
Leave a Reply