भारत छोड़कर गए माता-पिता, बेटे ने पाकिस्तान में मचाई ‘तबाही’, लाहौर में 6 बल्लेबाज अकेले उड़ाए
Senuran Muthusamy: लाहौर टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान का वो हाल हुआ जिसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं होगी. पहले दिन पाकिस्तान की टीम ने 313 रन बनाए लेकिन दूसरे दिन पूरी टीम 378 पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की इस हालत के जिम्मेदार रहे साउथ अफ्रीकी स्पिनर सेनुरन मुथुसामी, जिन्होंने लाहौर टेस्ट की पहली पारी में अकेले 6 विकेट उड़ा दिए. मुथुसामी ने इमाम उल हक, सऊद शकील, रिजवान, सलमान आगा, नौमान अली, साजिद खान और शाहीन अफरीदी के विकेट लिए.
मुथुसामी ने ऐसे मचाई लाहौर में तबाही
सेनुरन मुथुसामी बाएं हाथ के स्पिनर हैं और उनकी सटीक बॉलिंग के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बंधे हुए नजर आए. इस खिलाड़ी ने लाहौर की बेहतरीन बैटिंग विकेट पर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को खुलकर रन नहीं बनाने दिए. ये खिलाड़ी पहले दिन इमाम उल हक और सऊद शकील का विकेट ले गया. सऊद शकील को मुथुसामी ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. मोहम्मद रिजवान का विकेट भी ये खिलाड़ी ले गया .नौमान अली और फिर साजिद खान को पहली गेंद पर निपटाकर इस खिलाड़ी ने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया. अंत में शाहीन अफरीदी का विकेट भी मुथुसामी को मिला.
मुथुसामी का भारत से है रिश्ता
सेनुरन मुथुसामी का भारत से गहरा रिश्ता है. उनका जन्म भले ही डरबन में हुआ लेकिन उनके माता पिता तमिलनाडु के रहने वाले हैं. जब वो सिर्फ 11 साल के थे तो उनके पिता का देहांत हो गया था. इसके बाद उनकी मां ने उन्हें पाला-पोसा और क्रिकेटर बनाया. मुथुसामी बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ को अपना गुरु मानते हैं. उनकी गेंदबाजी में हेराथ की झलक भी दिखती है. सेनुरमन ने अबतक सिर्फ 5 ही टेस्ट खेले हैं और उन्होंने छठे मैच में ही पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा कर दिखाया है. बता दें सेनुरमन अच्छे बल्लेबाज भी हैं. ये खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 हजार से ज्यादा रन भी बना चुका है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jLJmoDu
Leave a Reply