सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग के 6 सहायकों का तबादला किया:लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे थे, अब विभिन्न CHC भेजे गए
देवरिया में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे छह वरिष्ठ सहायकों का तबादला कर दिया है। इन सभी को सीएमओ कार्यालय और विभिन्न अस्पतालों से हटाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) में भेजा गया है। सीएमओ ने सभी स्थानांतरित कर्मचारियों को तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। यह कार्रवाई उन नियमों के तहत की गई है, जिनके अनुसार किसी भी कर्मचारी को तीन वर्ष से अधिक समय तक एक ही पटल या स्थान पर तैनात नहीं किया जा सकता। हालांकि, विभाग में यह व्यवस्था लंबे समय से उपेक्षित थी, जिसके कारण कई बाबू वर्षों से एक ही जगह कार्यरत थे। सीएमओ ने प्रशासनिक दक्षता और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह फेरबदल किया है। कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया तबादला किए गए वरिष्ठ सहायकों में सुनील कुमार (सीएमओ कार्यालय से सीएचसी सलेमपुर), राय कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव (सीएचसी परसिया चंदौर), अखिलेश कुमार दूबे (पीएचसी नूनखार से सीएचसी भटनी), मनीष कुमार मिश्र (एनएचएम पटल, सीएमओ कार्यालय से सीएचसी भुड़वार, बनकटा), अमित कुमार उपाध्याय (सीएचसी जसुई, भाटपाररानी) और शैलेन्द्र कुमार सिंह (सीएमओ कार्यालय से सीएचसी लार) शामिल हैं। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि ये तबादले प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक थे। उन्होंने कहा, “सभी को तत्काल अपने नवीन कार्यस्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” यह भी उल्लेखनीय है कि हाल ही में शासन से देवरिया के स्वास्थ्य विभाग को 23 नए कनिष्ठ लिपिक मिले हैं, जिनमें से 21 ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नए कर्मचारियों के आने के बाद ही पुराने बाबूओं के स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी की गई है। कुछ नए लिपिकों को सीएमओ कार्यालय में भी तैनात किया जाएगा। ताकि कामकाज सुचारु रूप से चलता रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/nf86aSy
Leave a Reply