सिद्धार्थनगर में छात्रा एक दिन की थाना प्रभारी बनीं:साइबर सुरक्षा की जानकारी ली, लोगों की शिकायतें भी सुनीं
सिद्धार्थनगर में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एक अनोखी पहल की गई। सोमवार को सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मशीना की 11वीं कक्षा की छात्रा स्नेहा पांडे को एक दिन के लिए महिला थाना प्रभारी बनाया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और सदर क्षेत्राधिकारी विश्वजीत सौरयान के पर्यवेक्षण में आयोजित हुआ। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडे की देखरेख में स्नेहा पांडे ने प्रतीकात्मक रूप से पदभार संभाला और महिला सुरक्षा से जुड़ी शिकायतें सुनीं। इस अवसर पर स्नेहा पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘मिशन शक्ति केंद्र’ की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को नई दिशा मिली है। थाने पर उपस्थित अन्य छात्राओं को एफआईआर पंजीकरण, सीसीटीएनएस सिस्टम, साइबर हेल्प डेस्क, महिला व पुरुष बंदी गृह और मिशन शक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त, उन्हें विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (वुमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस), 1098 (चाइल्डलाइन), 108 (एम्बुलेंस), 101 (अग्निशमन), 14567 (एल्डर हेल्पलाइन) और 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन) के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना और सुरक्षा से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करना था।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tmdM6yG
Leave a Reply