लखनऊ में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास:प्रेमिका ने शादी करने से कर दिया था मना, गांव के ही दोस्त तय हो गई थी शादी

लखनऊ के सीएम आवास चौराहे के पास एक युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे बचा लिया। पीड़ित को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना देते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि युवक अपनी प्रेमिका के शादी से इनकार के बाद तनाव में था। गौतमपल्ली थाना क्षेत्र स्थित विक्रमादित्य मार्ग तिराहे पर सोमवार सुबह एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक बाराबंकी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के उजरवारा पुरवा निवासी शिवम् कुमार वर्मा (30 वर्ष) है। मौके पर तैनात बंदरिया बाग चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आदित्य सिंह और पुलिस बल ने तत्काल पहुंचकर आग बुझाई और शिवम् को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। आग से उसके हाथ और पैर के निचले हिस्से झुलस गए हैं, जहां उसका इलाज जारी है। विवाद और रंजिश के चलते उठाया कदम पुलिस की शुरुवाती जांच में सामने आया है कि शिवम् का गांव की एक युवती से बातचीत को लेकर विवाद चल रहा था। युवती ने उससे शादी करने इनकार कर दिया था। आरोप है कि उसकी शादी गांव के ही दोस्त सौरभ मिश्रा से तय हो गई है। इसको लेकर शिवम् मानसिक तनाव में था और अपने दोस्तों से भी उसका विवाद हुआ। शिवम् ने इस संबंध में बाराबंकी के थाना फतेहपुर में मुकदमा करवाया है। हालांकि चार्जशीट दाखिल होने के बावजूद अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से वह प्रशासन से नाराज़ था। इसी नाराजगी के चलते उसने आत्मदाह का प्रयास किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TsiWD3a