एटा में निकला 8 फीट लंबा विशालकाय अजगर:ग्रामीणों, पुलिस और वन विभाग ने किया रेस्क्यू, नहर में छोड़ा

एटा के बागवाला थाना क्षेत्र के करतला गांव के पास खेतों में एक 8 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस के साथ मिलकर अजगर का सफल रेस्क्यू किया। बाद में वन विभाग की टीम ने अजगर को कब्जे में लेकर पास की नहर में सुरक्षित छोड़ दिया। यह घटना करतला के समीप खेतों में हुई, जहां अचानक अजगर दिखाई दिया। अजगर निकलने की खबर पूरे गांव में तेजी से फैल गई, जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से लगभग 15 किलो वजनी इस अजगर को पकड़कर एक बोरी में भर लिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अजगर को अपने कब्जे में लिया और उसे पास की नहर में छोड़ दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल कनक निवासी यशपाल ने बताया कि अजगर का वजन 25 से 30 किलो के बीच लग रहा था। उन्होंने कहा कि एक घंटे की खोजबीन के बाद अजगर मिला और वन विभाग के इंतजार के दौरान डायल 112 पुलिस की मदद से उसे पकड़ लिया गया। वन विभाग के रेंजर के.के. जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची थी। उन्होंने पुष्टि की कि लगभग आठ फुट लंबे अजगर को पकड़कर नहर में छुड़वा दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/R2GiUsZ