ट्रेन में महिलाओं से चेन स्नेचिंग: आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने दो सोने के कुंडल बरामद किए, मेरठ का है आरोपी

शामली जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से दो सोने के कुंडल बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इंतजार पुत्र इकबाल के रूप में हुई है, जो मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के ग्राम मुल्हेड़ा का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से बरामद किए गए दो सोने के कुंडल की अनुमानित कीमत लगभग 70,000 रुपये बताई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं और ट्रेनों में चेन स्नेचिंग के मामलों को लेकर जीआरपी पुलिस सक्रियता से अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत इस आरोपी को पकड़ा गया। जीआरपी शामली पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/W0dBTCm